अविश्वसनीय! सिर्फ 5 मिनट में Xiaomi ने बेच डाले 2 लाख Mi Pad 5, जानें दाम व सारी डीटेल्स

नई दिल्ली कुछ दिनों पहले ही ने चीन में Mi Mix 4 स्मार्टफोन के साथ Mi Pad 5 सीरीज लॉन्च की थी। कंपनी के इन डिवाइसेज को आज पहली बार सेल के लिए चीनी मार्केट में उपलब्ध कराया गया था। शाओमी ने ऐलान किया है कि पहली सेल में कंपनी ने सिर्फ एक मिनट में 300 मिलियन कीमत के प्रॉडक्ट्स बेच दिए। इसके साथ ही कंपनी ने जानकारी दी कि 5 मिनट में 2 लाख यूनिट्स बिक गईं। Gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मी पैड 5 की पहली सेल में 2 लाख से ज्यादा यूनिट भले ही कंपनी ने बेच ली हों, लेकिन लोगों ने टैबलेट की एक्सेसरीज जैसे कीबोर्ड और स्टायलस के स्टॉक खत्म होने की शिकायत की है। कंपनी ने इस समस्या को जल्द से जल्द सुलझाने का वादा किया है। मी पैड 5 का 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1,999 युआन, 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2,299 युआन में आता है। वहीं प्रो मॉडल के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,499 युआन और 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,799 युआन है। प्रो मॉडल के 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले 5जी वेरियंट को 3,499 युआन में लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मी पैड 5 में 11 इंच स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। इस टैबलेट में स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। टैबलेट 33 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 8720mAh बैटरी के साथ आता है। अभी शाओमी ने मी पैड 5 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी नहीं दी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xQpSm3

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट