ZTE Blade A31 का दाम 8 हजार रुपये से भी कम, ऐंड्रॉयड गो और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स

नई दिल्ली स्मार्टफोन को रूस में लॉन्च कर दिया गया है। एक एंट्री लेवल हैंडसेट है और इसमें Unisoc प्रोसेसर व ऐंड्रॉयड 11 Go जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ब्लेड ए31 में सिंगल रियर कैमरा मिलता है। आपको बताते हैं ज़ेडटीई ब्लेड ए31 की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ। Blade A31: कीमत व उपलब्धता ब्लेड ए31 की कीमत 7,490RUB (करीब 7,500 रुपये) है। यह फोन ब्लू और ग्रे कलर में आता है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी इस हैंडसेट को दूसरे मार्केट्स में उपलब्ध कराएगी या नहीं। ZTE Blade A31: स्पेसिफिकेशन्स ज़ेडटीई ब्लेड ए31 में 5.45 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 720 x 1440 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। ब्लेड ए31 में ऊपर व नीचे की तरफ मोटे बेज़ल दिए गए हैं। फोन में Unicoc SC9863A प्रोसेसर व 2 जीबी रैम जैसे फीचर्स हैं। स्मार्टफोन 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। ज़ेडटीई ब्लेड ए31 में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए हैंडसेट में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन का रियर पॉलिकार्बोनेट का बना है। रियर कैमरा एचडीआर और पैनोरमा जैसे मोड सपॉर्ट करता है। ब्लेड ए31 ऐंड्रॉयड 11 Go Edition के साथ आता है। इसमें कॉन्टैक्टलेस पेमेंट के लिए NFC सपॉर्ट है। फोन को पावर देने के लिए 3000mAh बैटरी दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल सिम सपॉर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। डिवाइस का डाइमेंशन 140 x 71 x 8.9 मिलीमीटर और वज़न 166 ग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kdlEBO

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट