ये फीचर तो गजब है! WhatsApp में देखते ही मेसेज अपने आप गायब हो जाएगा, जानें नुकसान या लाभ?

नई दिल्ली। For Web Users: दुनिया की जानी-मानी इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (WhatsApp) ने हाल ही में व्यू वंस फीचर पेश किया है। वॉट्सऐप का यह फीचर फिलहाल Android बीटा यूजर्स के लिए आया है। इस फीचर की बदौलत यूजर्स ऐसे मेसेज, वीडियो और फोटो भेज पाएंगे जो कि दूसरे यूजर्स द्वारा एक बार देखने के बाद गायब हो जाएंगे। वॉट्सऐप के व्यू वंस फीचर के नाम से ही पता चल रहा है कि मैसेज एक बार देखने के बाद खत्म हो जाएगा। ये भी पढ़ें- फिलहाल एंड्रॉइड यूजर्स के लिएऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी यह फीचर आएगा। हाल ही में फेसबुक के स्वामित्व वाली इंस्टेंट मेसेजिंग ऐप ने वेब और डेस्कटॉप वर्जन के लिए व्यू वंस फीचर रोल आउट कर दिया है। यूजर्स वॉट्सऐप वेब या प्लेटफॉर्म के डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए नया वर्जन 2.2126.11 में व्यू वंस फीचर पा सकते हैं। इस फीचर को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है। इसका मतलब यह है कि अगर आपको अपने वेब या डेस्कटॉप क्लाइंट पर यह फीचर नहीं दिख रहा है तो आपको कुछ दिनों तक इंतजार करना चाहिए। ये भी पढ़ें- क्या फायदा?व्यू वंस फीचर यूजर्स को Snapchat जैसे गायब होने वाले मेसेज भेजने देता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके भेजे गए फोटो और वीडियो दूसरे यूजर्स द्वारा एक बार ओपन करने के बाद गायब हो जाते हैं। अगर यह फीचर आपके अकाउंट पर पहले ही उपलब्ध है तो मीडिया भेजते समय आपको व्यू वंस बटन नजर आएगा। अगर WhatsApp के इस फीचर के साथ स्क्रीनशॉट डिटेक्शन अलर्ट नहीं मिलता है तो व्यू वंस द्वारा भेजे गए कंटेंट को सेंडर की बिना जानकारी के सेव कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- कई नए फीचर्स जल्दव्यू वंस के अलावा वॉट्सऐप ज्यादा वेब और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए नया आर्काइव फीचर भी ला रही है। यह फीचर साफ करता है कि जब आपको किसी आर्किड चैट से भेजे गए मेसेज की नोटिफिकेशन मिलेगी। यह मेसेज आर्काइव में रहता है। यूजर्स अपने पुराने आर्काइव को एंड्रॉयड के साथ-साथ iOS के लिए वॉट्सऐप सेटिंग्स से भी रिस्टोर कर सकते हैं। न्यू आर्काइव फीचर को भी धीरे-धीरे जारी किया जा रहा है। आने वाले कुछ दिनों में यह अधिक लोगों तक पहुंच जाएगा। ये भी पढ़ें- मल्टी डिवाइस सपोर्ट जल्दहाल ही में WhatsApp बीटा के लिए मल्टी-डिवाइस सपोर्ट देखा गया था। फिलहाल यह फीचर काम नहीं कर रहा है, लेकिन रोल आउट होने से पहले डिवेलपमेंट स्टेज में है। यह यूजर्स को प्राइमेरी स्मार्टफोन के साथ ज्यादा 4 डिवाइस पर वॉट्सऐप इस्तेमाल करने की मंजूरी देता है। कई मल्टीपल डिवाइस में एक साथ लॉगिन करने की पावर के अलावा लॉग-इग प्रोसेस के साथ बदलाव मौजूद नहीं हैं। वॉट्सऐप ने बताया है कि मल्टी डिवाइस एक्सेस होने पर भी चैट और कॉल एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होगी। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B2fjz2

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट