Realme Watch 2 Pro: लॉन्च डेट कंफर्म, इस दिन भारत आ रही एक और सस्ती Smartwatch, लॉन्च से पहले देखें खूबियां

Upcoming Smartwatch in India 2021: कुछ समय पहले Realme ने इस बात की जानकारी दी थी कि कंपनी जल्द ग्राहकों के लिए अपनी नई रियलमी वॉच 2 प्रो ला रही है और अब Launch Date in India कंफर्म हो गई है। बता दें कि Amazon पर लिस्टिंग से की लॉन्च तारीख से पर्दा उठ गया है, अमेजन पर मौजूद जानकारी के अनुसार, इस वॉच को ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में 23 जुलाई को उतारा जाएगा। अप्रैल में लॉन्च हुई Realme Watch 2 की अपग्रेड वर्जन होगी यह आगामी Smartwatch। याद दिला दें कि इस वॉच को मई में मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है तो ऐसे में वॉच के फीचर्स की पहले से जानकारी है लेकिन साथ ही बता दें कि Amazon पर भी वॉच के कुछ प्रमुख फीचर्स कंफर्म हो गए हैं। (कंफर्म) Amazon पर इस वॉच के लिए अलग से एक पेज तैयार किया गया है जिससे पता चला है कि वॉच में 1.75 इंच बड़ी कलर टच डिस्प्ले है, इसके अलावा वॉच में 100 से ज्यादा वॉच फैस, जीपीएस, 90 स्पोर्ट्स मोड, 14 दिनों तक की बैटरी लाइफ के अलावा हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मौजूद हैं। इस वॉच में 1.75 इंच (320×385 पिक्सल) कलर टचस्क्रीन डिस्प्ले है और इसका पीक ब्राइटनेस 600 निट्स है। वॉच 100 वॉच फैस के साथ आती है और इसे IP68 रेटिंग प्राप्त है, इसका मतलब यह डस्ट और पानी की बूंदों को झेल सकती है। ये भी पढ़ें- हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस Realme Smartwatch में ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे सेंसर दिए गए हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स स्टेप्स काउंट, डिस्टेंस कवर, स्लीप टाइम ट्रैक, कैलोरी बर्न आदि को ट्रैक कर पाएंगे। वॉच 90 स्पोर्ट्स मोड जैसे कि आउटडोर साइकल, आउटडोर रन, बास्केटबॉल, क्रिकेट, बैंडमिंटन, फुटबॉल, इनडोर रन, आउटडोर साइकल, स्ट्रैंथ ट्रैनिंह आदि मोड्स ट्रैक करने में सक्षम है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें दी गई 390 एमएएच की बैटरी को लेकर दावा किया गया है कि वॉच सिंगल चार्ज पर 14 दिनों की बैटरी लाइफ ऑफर करती है। स्मार्टवॉच कॉल नोटिफिकेशन, टेक्स्ट नोटिफिकेशन दिखाने और म्यूजिक कंट्रोल करने में भी मदद करती है। ये भी पढ़ें- Realme Watch 2 Pro Price in India (उम्मीद)इस Realme Watch को मलेशिया में MYR 299 (लगभग 5,300 रुपये) मिलती है तो ऐसे में भारतीय बाजार में इस वॉच की कीमत 6,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। बता दें कि वॉच मैटेलिक ग्रे और स्पेस ग्रे दो रंगों में आती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B4LJbY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट