बस कुछ घंटे और! भारत में आज दस्तक देंगे Oppo Reno 6 और Reno 6 Pro, होश उड़ा देंगे फीचर्स

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo आज भारतीय मार्केट में दो हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इन फोन्स का नाम और होगा। इन दोनों फोन्स को एक ऑनलाइन लॉन्च इवेंट के दौरान ही पेश किया जाएगा। Oppo ने जानकारी देते हुए कहा है कि वो इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी नए कलर वेरिएंट में ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भी लॉन्च किए जाएंगे। इसका नाम होगा। तो चलिए जानते हैं कि कहां देख पाएंगे इनकी लाइव स्ट्रीमिंग और इनके फीचर्स-कीमत। Oppo Reno 6, Reno 6 Pro और Oppo Enco X की कहां देंगे लाइव स्ट्रीमिंग: इन नए प्रोडक्ट्स का लाइव इवेंट आज दोपहर 3 बजे से आयोजित किया जाएगा। इनकी लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर देखी जा सकेगी। इन फोन्स को चीनी मार्केट में भी लॉन्च किया जा चुका है। माना जा रहा है कि इन्हीं वेरिएंट्स को भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इन फोन्स को एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। Oppo Reno 6 के संभावित फीचर्स: Oppo Reno 6 में 6.43 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 600 प्रोसेसर और 12 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इस पर कंपनी की अपनी स्कीन ColorOS 11 दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4300 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मौजूद है। Oppo Reno 6 Pro के संभावित फीचर्स: Oppo Reno 6 Pro में 6.55 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक 1200 प्रोसेसर और 12 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। इस पर कंपनी की अपनी स्कीन ColorOS 11 दी गई है। फोन को पावर देने के लिए 4500 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मौजूद है। Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro की संभावित कीमत: वैसे तो कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक, Oppo Reno 6 Pro की कीमत 40,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। वहीं, Oppo Reno 6 की कीमत 32,000 रुपये से आस-पास हो सकती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B1CcCr

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट