Nokia C30 के स्पेसिफिकेशन्स लॉन्च से पहले आए सामने, जल्द उठ सकता है पर्दा

नई दिल्ली HMD Global अपनी C-Series में एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। खबरें हैं कि फोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। पिछले महीने ही को फेडरल कम्युनिकेशन्स कमीशन (FCC) पर लिस्ट किया गया था। अब सी30 की लीक तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे फोन के फ्रंट व रियर डिजाइन का पता चला है। नोकिया सी30 को ग्रीन और वाइट कलर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन में आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच देखी जा सकती है। जबकि इसके रियर पर एक गोल आकार वाला कैमरा मॉड्यूल और फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसके अलावा सी30 के सारे स्पेसिफिकेशन्स रूस की एक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट पर भी देखे गए हैं। Nokia C30: स्पेसिफिकेशन्स लिस्टिंग से खुलासा होता है कि नोकिया सी30 में 6.82 इंच की बड़ी डिस्प्ले होगी। फुलएचडी+ स्क्रीन का रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल होगा। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 होगा। हैंडसेट में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर चिपसेट दिया जाएगा। लिस्टिंग के मुताबिक, डिवाइस में 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव होगा। फोन ऐंड्रॉयड 11 ओएस पर चलेगा और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। बात करें फोटोग्राफी की तो सी30 में 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा होगा। कनेक्टिविटी के लिए सी30 में ड्यूल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, माइक्रोयूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे फीचर्स होंगे। फिंगरप्रिंट स्कैनर के अलावा, हैंडसेट में फेस अनलॉक सपॉर्ट भी होगा। डिवाइस का डाइमेंशन 169.9 x 77.8 x 8.8 मिलीमीटर और वज़न 191 ग्राम होगा। बता दें कि ये जानकारी अभी लीक पर आधारित है, इसलिए इस पर पूरी तरह भरोसा ना करें और ऑफिशल जानकारी का इंतजार करें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hYl5ce

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट