नव जापान की जानी-मानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ने भारत में रूम की एक नई रेंज लॉन्च की है। कंपनी ने देश में किरिगैमाइन सीरीज (MSY-RJS), MSY JS सीरीज और MS-GS सीरीज AC का लॉन्च किए हैं। की यह लेटेस्ट रेंज इनोवेटिव मल्टीस्टेज एयर फिल्टर प्लाज्मा क्वाड कनेक्ट से लैस है। कहा जाता है कि ये फिल्टर वायरस, बैक्टीरिया, मोल्ड, एलर्जी, धूल और PM2.5 को रोकने में बेहद कारगर हैं। AC 5 साल की पीसीबी वारंटी और दस साल की कंप्रेसर वारंटी के साथ आते हैं। Kirigamine Series (MSY-RJS) AC कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट हैं जो आपके कमरे के लुक को बढ़ाने के लिए डिजाइनर लुक के साथ आते हैं। 4 स्टार इन्वर्टर एसी शामिल हैं जिनके बारे में दावा किया जाता है कि वे PM2.5 फिल्टर के साथ साफ हवा देता है। AC बड़े कमरों के लिए तेज कूलिंग और बेहतर एयर फ्लो भी देते हैं। यह एक ड्यूल बैरियर कोटिंग के साथ आता है जो धूल और गंदगी को एयर कंडीशनर में जाने से रोकता है। Mitsubishi इलेक्ट्रिक MSY JS सीरीज एक 4-स्टार इन्वर्टर एसी है। यह फास्ट कूलिंग, लिविंग रूम के लिए उपयुक्त 12 मीटर तक का लंबा एयरफ्लो, पीएम2.5 फिल्टर, ऑटो अप डाउन और एल-आर वेन जो आपको एक आरामदायक माहौल प्रदान करने वाले बिल्ट-इन फीचर्स से लैस है। दूसरी ओर, MS-GS सीरीज एक नॉन-इन्वर्टर एसी है जो कम्प्रेसर में एडवांस ट्रॉपिकल तकनीक के साथ आता है। इस तकनीक की मदद से बाहर का तापमान 50 डिग्री होने के बावजूद भी AC बेहतर कूलिंग देता है। कंपनी के मुताबिक इस सीरीज को खासतौर पर ट्रॉपिकल रीजन के घरों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। सीरीज के सभी AC हाई CFM भी प्रदान करते हैं जो तेजी से ठंडा करने में मदद करती है। रेफ्रिजरेंट के लीकेज को रोकने के लिए AC कॉयल बेंड्स एंटी-रस्ट कोटिंग के साथ आते हैं। यह PM2.5 फिल्टर से भी लैस है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3faNknr
0 Comments