Mimi Hearing टेक्नॉलजी से लैस पहला स्मार्ट टीवी है Compaq HEX 65, फीचर्स हुए बेहतर

नई दिल्ली।Compaq Flagship HEX 65 QLED Smart TV Android 9 Price India: कॉम्पैक टेलीविजन ने अपने पॉपुलर Smart TV मॉडल HEX 65 के लिए बीते दिनों ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट की घोषणा की, जिसके बाद से यह QLED Smart TV फीचर्स के मामले में और जबरदस्त हो गया है। यह टीवी अब एंड्रॉइड 9.0 के साथ आएगा। साथ ही इस टीवी की एक खास बात यह है कि भारत में पहली बार मिमी ऑडियो टेक्नॉलजी किसी कंपनी के टीवी में दी गई है तो वह Compaq HEX 65 है। आप फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्ट टीवी को 99,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 24 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। ये भी पढ़ें- शानदार टेक्नॉलजी से साउंड क्वॉलिटी सुधरीआपको बता दूं कि Mimi Hearing Technology ऐसी अवॉर्ड विनिंग टेक्नॉलजी है, जो यूजर्स के खास हीयरिंग प्रोफाइल के अनुसार साउंड को बेहतर बनाती है। यानी आप जिस तरह का साउंड सुनना चाहते हैं, कॉम्पैक टीवी से वैसी ही आवाज निकलेगी। इसमें साउंड की इंटेंसिटी और अलग-अलग कॉम्पोनेंट की डिलिवरी डिलिवरी सिस्टम पर भी ध्यान दिया गया है, जिससे आप लिसनिग एक्सपीरियंस जबरदस्त होता है। दरअसल, मिमी साउंड पर्सनलाइजेशन मिमी एप के जरिये स्मार्ट टीवी में एक खास बायो-अल्गोरिदम पर आधारित है, जो साउंड के लिए ह्यूमन रिएक्शन को खास बनाते हैं। ये भी पढ़ें- फीचर्स जबरदस्तHEX 65 एक सर्टिफाइड एंड्रॉइड टीवी है, जिसपर गूगल प्ले स्टोर से 5,000 से ज्यादा ऐप तक पहुंच बना सकते हैं और दुनियाभर के एंटरटेनमेंट माध्यमों का लाभ उठा सकते हैं। इस टीवी के बारे में कॉम्पैक के चेयरमैन संदीप कुमार का कहना है कि कॉम्पैक टीवी भारतीय कंस्यूमर्स को नई टेक्नॉलजी से रूबरू कराते हैं और हम आसान और खास होम एंटरटेनमेंट अनुभव मुहैया कराना चाहते हैं और एंड्रॉइड 9.0 से जुड़े हेक्स 65 क्यूएलईडी टीवी के जरिये हरेक परिवार की जरूरत पूरी करना चाहते हैं। ये भी पढ़ें- इस टीवी में आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर अपनी आवाज के साथ समय पर अपडेट के जरिये आप अपने दिन की प्लानिंग करने के टिप्स हासिल कर सकते हैं। टीवी रिमोट को गूगल असिस्टेंट के लिए एक अलग बटन के साथ पेश किया गया है। Compaq HEX 65 में क्रोमकास्ट के जरिये आप अपने स्मार्टफोन से टीवी का फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2UMcd1k

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट