कंप्यूटर इस्तेमाल करना होगा और भी दिलचस्प, Microsoft Windows 365 सर्विस के साथ कुछ ऐसे बदलेगा अंदाज

नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी टेक दिग्गज कंपनी ने को पेश किया है। यह और ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले वर्चुअल क्लाउड बेस्ड PC एक्सीपिरयंस का नया तरीका है। यह सर्विस क्लाउड-बेस्ड गेम सर्विस की तरह ही यूजर्स को कहीं से भी Windows PC को स्ट्रीम करने की अनुमति देती है। Microsoft 365 के जनरल मैनेजर वांगुई मैककेल्वे ने कहा कि 'Windows 365 ऑपरेटिंग सिस्टम को Microsoft क्लाउड पर ले जाता है। यह सभी ऐप्स, डाटा और सेटिंग्स समेत यूजर्स के पर्सनल या कॉर्पोरेट डिवाइस के लिए फुल विंडोज एक्सपीरियंस को सेफ तरीके से स्ट्रीम करता है।' इस तरह से एक बिल्कुल नई पर्सनल कंप्यूटिंग कैटेगरी तैयार होती है जो कि खासतौर पर क्लाउड पीसी हाइब्रिड दुनिया के लिए बनाई गई है। रेडमंड बेस्ड सॉफ्टवेयर पावरहाउस जो कि इसे Cloud PC कहता है। उसका कहना है कि इसकी Windows 365 सर्विस यूजर्स को ऐप्स, फाइल और डॉक्यूमेंट्स को स्टोर करने देती है। इससे सभी तरह के डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं। इसमें रिमोट एक्सेस के जरिए टैबलेट या Apple मैक समेत डेस्कटॉप ऐप या वेब ब्राउजर शामिल है। वहीं, Azure वर्चुअल डेस्कटॉप की सर्विस 2 अगस्त को उपलब्ध कराई जाएगी। Windows 365 एंटरप्राइजेज और बिजनेस को मदद पहुंचाना चाहता है। मैककेल्वे का कहना है कि 'Windows 365 एक इंस्टेंट-ऑन बूट एक्सपीरियंस प्रदान करता है। इससे यूजर्स Mac, iPad, Linux डिवाइस और एंड्रॉइड समेत किसी भी डिवाइस पर क्लाउड से अपने सभी निजी ऐप, टूल, डाटा और सेटिंग्स को स्ट्रीम कर सकते हैं। वहीं डिवाइस कोई भी हो लेकिन विंडोज इस्तेमाल करने का अनुभव शानदार ही है। यह सर्विस बिजनेस ऐप, Microsoft 365 ऐप्स और एंटरप्राइज में जरूरी सभी विंडोज ऐप को सपोर्ट करती है। इसे कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर सकते हैं। इस दौरान कंपनी का प्लान सभी यूजर्स के हिसाब से हर महीने कीमत तय करने के साथ Windows 365 क्लाउड PC के अलग-अलग साइज की पेशकश करने की है। इसमें दो एडिशन ऑप्शन होंगे जिसमें पहला और Windows 365 Enterprise। का कहना है कि Windows 365 सर्विस एक नई पर्सनल कंप्यूटिंग कैटेगरी है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2VIQwQa

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट