नई दिल्ली। देश की जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Micromax ने अपनी एंट्री लेवल स्मार्टफोन लाइनअप में विस्तार करते हुए को लॉन्च किया है। HD+ डिस्प्ले और ऑक्टा कोर प्रोसेसर से लैस यह स्मार्टफोन अपने दाम में काफी शानदार है। अपने फीचर्स और स्पेशिफिकेशन के चलते इस स्मार्टफोन का मुकाबला Micromax के ही नवंबर 2020 में लॉन्च हुए अन्य स्मार्टफोन से होगा। हम Micromax In 2b और Micromax In 1b के बीच तुलना करके बता रहे हैं कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा खास है। यहां हम आपको इन दोनों ही स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं। Micromax In 1b
- फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Micromax In 1b में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 10 (Go edition) पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.9 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.0 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ v5.00, यूएसबी टाइप-सी, 3G और 4G कनेक्टिविटी दी गई है।
- डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.50 एमएम, चौड़ाई 75.80, थिकनेस 8.90 एमएम और वजन 188 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लू, ग्रीन और पर्पल में उपलब्ध है।
- सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Micromax In 1b के 4+64GB वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है।
- फीचर्स और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो Micromax In 2b में 6.52 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1600 पिक्सल है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ऑक्टा कोर Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है।
- कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में f/1.8 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें f/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6 जीबी तक रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।
- कनेक्टिविटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, 3G और 4G कनेक्टिविटी दी गई है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन की लंबाई 164.30 एमएम, चौड़ाई 75.70, थिकनेस 8.60 एमएम और वजन 190 ग्राम है। कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन में उपलब्ध है।
- सेंसर की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो Micromax In 2b की शुरुआती कीमत 7,999 रुपये है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3BZyrxU
0 Comments