JioPhone Next की राह में कांटे ही कांटे! नई रिपोर्ट में बड़ा दावा, शॉर्ट-टर्म में गेम-चेंजर नहीं बनेगा नया 4G जियो फोन

नई दिल्ली ने सालाना ऐनुअल मीटिंग में अपने नए बजट 4G स्मार्टफोन का ऐलान किया। JioPhone Next एक किफायती 4G स्मार्टफोन है और इसे 10 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट की कीमत और फीचर्स को देखते हुए उम्मीद है कि यह बेहद कामयाब फोन होगा। लेकिन Canalys ने अलग ही दावा किया है। कंपनी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि का नया बजट फोन थोड़े समय में गेम-चेंजर नहीं साबित होने जा रहा। Canalys का मानना है कि दुनियाभर में चिप सप्लाई शॉर्टेज़ और मुख्य कंपोनेन्ट के बढ़ते दामों के चलते जियो को 'बड़ी मुश्किल' का सामना करना पड़ेगा। ज़ाहिर सी बात है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल से ही सभी फोन निर्मातां को सप्लाई चेन, कंपोनेन्ट शॉर्टेज़ेस और मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस परेशानी का जियो और आने वाली नई डिवाइस पर कितना असर पड़ने वाला है। Canalys के मुताबिक, पहले कुछ सालों के दौरान जियो को कम कीमत पर फोन बेचना होगा और 50 डॉलर (करीब 3,727 रुपये) वाली कैटिगिरी में अपनी जगह सुरक्षित करनी होगी। अगर कंपोनेन्ट को लेकर आगे भी समस्या जारी रहती है तो जियो और इसके लोकल मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर्स के लिए यह एक बड़ी रुकावट होगी। कम कीमत वाले फोन्स बनाने वाली स्मार्टफोन कंपनियां फिलहाल मार्केट में स्थापित हैं और उनके पास स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री भी हैं। इस तरह की परिस्थितियों में ये कंपनियां जहां बेहतर इन्वेन्टरी रख सकती हैं, वहीं जियो को संघर्ष करना पड़ेगा। Canalys का कहना है कि बजट फोन्स को भारत जैसे बड़ी आबादी वाले मार्केट्स के लिए लॉन्च किया जाता है। इसलिए इन फोन्स को बढ़िया बिल्ट क्वॉलिटी की जरूरत है ताकि बिना कोई आफ्टर-सेल्स सपॉर्ट के कम से कम चार साल तक चल सकें। इसका मतलब है कि जियो के आने वाले फोन में हाई-क्वॉलिटी, ड्यूरेबल और कम दाम जैसे फीचर्स होने चाहिए। ये ही वो सारी क्वॉलिटी हैं जिसके साथ जियो बजट फोन स्पेस में अपनी पैठ बना सकती है। इसके अलावा Canalys ने अपनी रिपोर्ट में एक दूसरे चैलेंज के बारे में भी बताया, वह है बड़ी आबादी वाले मार्केट में कंज्यूमर की इनकम का कम होना। इसका परिणाम यह हो सकता है कि लॉन्च के पहले साल में नए बजट स्मार्टफोन की बहुत ज्यादा डिवाइसेज शिप ना हों। हालांकि, साल की दूसरी छमाही में जियो के लिए इस डिवाइस की बिक्री बेहतर होने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ieUJTm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट