Jio को पीछे छोड़ Airtel रही अव्वल, 5G ट्रायल में हासिल की 1000GB स्पीड, अब तक की सबसे तेज स्पीड

नई दिल्ली। देश में हर टेलिकॉम कंपनी 5G ट्रायल्स करने में लगी है। इनकी ट्रायल्स की स्पीड को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जल्द ही देशवासियों को 5G का तोहफा मिल सकता है। हाल ही में टेलिकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने एक बार फिर 5G ट्रायल किया है। इस दौरान कंपनी सबसे तेज 5G स्पीड हासिल करने में कामयाब रही। ट्रायल के दौरान कंपनी ने अब तक की सबसे तेज यानी 1000 गीगाबिट्स प्रति सेकेंड की स्पीड हासिल की। बता दें कि यह ट्रायल Airtel ने Nokia ने साथ मिलकर मुंबई में किया था। इसे मुंबई के लोवर परेल इलाके में स्थित Phoenix Mall में किया गया था। यहां पर कंपनी ने को भी पीछे छोड़ दिया और 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की। Airtel ने 5G ट्रायल के दौरान 3500 MHz बैंड का इस्तेमाल किया। साथ ही सभी डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DoT) गाइडलाइंस भी फॉलो कीं। कंपनी को जो हाई-स्पीड यानी 1Gbps स्पीड हासिल हुई है वो अल्ट्रा लो लेटेंसी पर मिली है। अगर यूजर्स को ऐसी स्पीड भविष्य में मिलती है तो वो 4K रेजोल्यूशन की मूवी को भी मिनटों में डाउनलोड कर पाएंगे। Airtel को DoT की तरफ से हाल ही में 5G ट्रायल के लिए 3500 MHz, 28 GHz और 700 MHz बैंड के लिए मंजूरी मिली है। कंपनी को यह मंजूरी दिल्ली एनसीआर, मुंबई, कोलकाता और बैंग्लोर के लिए दी गई है। DoT चाहती है कि स्वदेशी तकनीक से ही इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया जाएगा। Airtel जल्द ही कोलकाता और दिल्ली में भी 5G ट्रायल करेगी। कंपनी को बैंग्लोर के लिए भी मंजूरी मिल चुकी है। वैसे तो कंपनी ने साल की शउरुआत में हैदराबाद शहर में लाइव 5G ट्रायल किया था और ऐसा करने वाली वह पहली कंपनी बन गई थी। हैदराबाद में ट्रायल के दौरान कंपनी ने 1800 MHz स्पेक्ट्रम बैंड का इस्तेमाल किया था। डिपार्टमेंट ने और को भी यही स्पेक्ट्रम उपलब्ध कराए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yQwVfb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट