बधाई! iPhone 13 सीरीज के लॉन्च पहले आया MagSafe Battery Pack, ट्रैवल करते समय भी चार्ज करेगा फोन

नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में जल्द ही Apple 13 सीरीज लॉन्च की जाएगी। इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले ही कंपनी ने नया लॉन्च कर दिया है जो वायरलेस बैटरी पैक है। यह बेहद ही कॉम्पैक्ट है। ऐसे में इसे आसानी से कहीं भी कैरी किया जा सकता है। ऐसे में यह एक्सेसरी यूजर्स के लिए बेहद ही जरूरी हो जाती है। तो चलिए जानते हैं MagSafe Battery Pack की कीमत और फीचर्स। MagSafe Battery Pack की कीमत और उपलब्धता: इसे कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। लेकिन अभी यह India के ऑनलाइन स्टोर पर “currently unavailable” दिखा रहा है। MagSafe Battery Pack की कीमत 10,900 रुपये है। इसे 19 जुलाई से अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में इसकी उपलब्धता की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। MagSafe Battery Pack: कैसे करता है काम यह iPhone 12 mini, iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ मैग्नेटिकली चिपक जाता है। यह यूजर्स को जरूरत के समय बैटरी चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध कराएगी। बैटरी पैक को लाइटनिंग केबल के जरिए चार्ज किया जा सकता है। खुद चार्ज होते समय भी यह iPhone को चार्ज कर सकता है। वेबसाइट पर Apple ने कहा है, “MagSafe Battery Pack तब ज्यादा तेज चार्ज होगा जब यह 27W या ज्यादा कैपेसिटी वाले चार्ज से कनेक्ट होगा। जब भी आपको वायरलेस चार्जर की जरूरत हो तब आप 15W तक के वायरलेस चार्जिंग केबल से इसे कनेक्ट कर लें।” Apple ने इसके साथ 20W या उससे ज्यादा का चार्जर इस्तेमाल की सलाह दी है। MagSafe Battery Pack को कनेक्ट करना बेहद आसान है। यह बेहद कॉम्पैक्ट है। इसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। कंपनी ने यह साफ किया है कि अगर यूजर्स इसे खरीदते हैं तो उन्हें इसके साथ न तो लाइटनिंग केबल दिया जाएगा और न ही एडप्टर।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eg9q7y

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट