Instagram का सिक्योरिटी चेकअप! हैक हुए अकाउंट्स की करेगा मदद, बस आपको करना होगा यह काम

नई दिल्ली। फोटो बेस्ड इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप इंस्टाग्राम () ने आज नई सिक्योरिटी चेक पेश की है। अगर किसी यूजर के अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है तो उन्हें लॉगइन करते हुए एक प्रॉम्ट दिखाई देगा कि क्या उन्हें सिक्योरिटी चेकअप शुरू करना है। इस फीचर में यूजर्स को सिक्योरिटी स्टेप्स से होकर गुजरना होगा। इसमें लॉगइन इंफॉर्मेशन शेयर करने वाले अन्य अकाउंट्स को कंफर्म करना होगा, लॉगइन एक्टिविटी रिव्यू करनी होगी और रिकवरी कॉन्टैक्ट इंफॉर्मेशन को अपडेट रखना होगा। इंस्टाग्राम (Instagram), () के जरिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन के लिए सपोर्ट शामिल करने का प्लान भी बना रहा है। Instagram के अनुसार ऐसे अकाउंट्स में बढ़ोत्तरी हुई है जो लोगों से अपना पासवर्ड शेयर करने के लिए डायरेक्ट मैसेज में Instagram से होने का दावा करते हैं। इंस्टाग्राम सिर्फ ईमेल भेजता है। आप सेटिंग में इमेल्स फ्रॉम इंस्टाग्राम टैब से देखकर यह चेक कर सकते हैं कि ईमेल ऑथेंटिक है या नहीं है। इंस्टाग्राम का सिक्योरिटी फीचर तब आया है जब पासवर्ड रीसेट ईमेल की यूजर्स के पास लगातार आने लगा और यह दावा किया जाने लगा कि जो लोग मैसेज कर रहे हैं वो Instagram ने संबंधित हैं। इस दौरान काफी लोगों के इनबॉक्स में इस प्रकार के मैसेज आए और उनके अकाउंट्स को हैक किया गया। ईमेल वैलिड तौर पर इंस्टाग्राम से हैं और बॉट्स से एक साथ कई अकाउंट्स तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। अगर आपको एक ही मेल कई बार मिला है तो आपका अकाउंट हैक नहीं किया गया है। हाल ही में लेटेस्ट Android 12 बीटा वर्जन पेश किया जा चुका है इसमें बिग बटन, न्यू विजेट समेत Google के नए डिजाइन आदि शामिल हैं। इसमें प्राइवेसी ऑप्शन और एंड्रॉइड टीवी रिमोट समेत नए फीचर्स शामिल हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kuCMTL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट