फ्लैगशिप फीचर्स के साथ Huawei P50 और Huawei P50 Pro लॉन्च, देखें कीमत-खासियत

नई दिल्ली।पॉपुलर टेक कंपनी Huawei ने अपनी फ्लैगशिप Huawei P50 Smartphone Series लॉन्च कर दी है, जिसमें Huawei P50 और Huawei P50 Pro जैसे धांसू स्मार्टफोन हैं। हुवावे के ये दोनों मोबाइल शानदार लुक के साथ ही जबरदस्त फीचर्स से लैस हैं। हुवावे पी50 सीरीज के मोबाइल्स का रियर कैमरा सेटअप देखने में काफी अलग है। वहीं खास बात ये भी है कि Huawei P50 Pro को दो प्रोसेसर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। साथ ही इसमें पावरफुल बैटरी और प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरे और अडवांस डिस्प्ले तो हैं ही। आइए, जानते हैं कि हुवावे पी50 सीरीज के इन धांसू स्मार्टफोन्स की कीमत और खासियत क्या है और इसे कहां पहले लॉन्च किया गया है? ये भी पढ़ें- Huawei P50 And Huawei P50 Pro Priceहुवावे पी50 सीरीज स्मार्टफोन्स को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही इन्हें भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जा सकता है। कोकोआ टी गोल्ड, डॉन पाउडर, रिपलिंग क्लाउड, स्नोवी वाइट और याओ गोल्ड ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च इन स्मार्टफोन्स की कीमत की बात करें तो Huawei P50 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 51,600 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 57,300 रुपये है। ये भी पढ़ें- Huawei P50 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 68,800 रुपये और 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत करीब 74,500 रुपये है। इसके 8GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 86,000 रुपये है। हुवावे पी50 प्रो के 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ ही Kirin 9000 SoC प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 91,800 रुपये है। वहीं इसके एक और वेरिएंट की कीमत 97,500 रुपये है। आपको बता दें कि ये दोनों धांसू फोन 4जी कनेक्टिविटी के साथ हैं। ये भी पढ़ें- खूबियों की दुकान हैं ये फोनHuawei P50 की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1224x2700 पिक्सल्स है। HarmonyOS 2 और Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर से लैस इस फोन में 4,100mAh की बैटरी है, जो कि 66W वायर्ड सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। हुवावे पी50 में कई और खूबियां हैं। ये भी पढ़ें- Huawei P50 Pro की खूबियों की बात करें तो इसमें 6.6 इंच का FHD+ OLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1228x2700 पिक्सल है। HarmonyOS 2 से लैस इस फोन में HiSilicon Kirin 9000 और Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है। Huawei P50 Pro में 4,360mAh की बैटरी है, जो कि 66W वायर्ड सुपर फास्ट चार्ज और 50W वायरलेस सुपर फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है। इस फोन में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ ही 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। हुवावे पी50 प्रो में 40MP का मोनोक्रोम लेंस, 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। इस फोन में कई और खूबियां हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fbZdtr

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट