स्टूडेंट्स के लिए कम दाम में HP ये 3 लैपटॉप हैं बेस्ट, 1TB स्टोरेज, धांसू बैटरी समेत कई खास फीचर्स

नई दिल्ली।Top And Rs On Amazon: भारत कोरोना संकट की दो लहरों से गुजर चुका है और अब तीसरे लहर की आशंका तेज हो गई है। ऐसी स्थिति में लाखों लोग घरों से ही काम करने को मजबूर हैं और बच्चों की पढ़ाई भी ऑनलाइन ही चल रही है। अब जब दुनिया ऑनलाइन हो रही है तो फिर Laptop, Tablet और Smartphone समेत अन्य टेक माध्यमों की तो महत्ता बढ़ेगी ही और ऐसी स्थिति में बजट यानी किफायती प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ेगी। ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना संकट के दौरान अफॉर्डेबल लैपटॉप की डिमांड बढ़ी है और पॉपुलर कंपनी HP ने लोगों के सामने कम दाम में कई जबरदस्त लैपटॉप के ऑप्शन रखे हैं। आप भी अगर कम दाम में अच्छे फीचर्स वाले लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो हम आपको धांसू कंपनी एचपी के 30000 रुपये से कम के टॉप 3 लैपटॉप के बारे में बताएंगे, जो कि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होंगे। तो चलिए, एचपी के इन लैपटॉप की कीमत और खासियत समेत सारी जानकारी देखते हैं। ये भी पढ़ें- HP Chromebook 14a-na0002TU Laptop30 हजार रुपये से कम में आपके लिए HP Chromebook 14a-na0002TU Laptop काफी सही साबित हो सकता है। शानदार लुक और फीचर्स वाले इस लैपटॉप को आप 27,999 रुपये में अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी खूबियों की बात करें तो इसमें 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। Celeron प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज दिया गया है। सेरामिक वाइट कलर में लॉन्च इस लैपटॉप में Chrome OS दिया गया है और यह Intel UHD Graphics 600 से लैस है। एचपी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज पर 9 घंटे से ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें- HP 15 AMD Athlon Laptopआपके लिए 30 हजार रुपये से कम में HP 15 AMD Athlon लैपटॉप भी अच्छा ऑप्शन है और आप इसे 29,529 रुपये में खरीद सकते हैं। एचपी के इस अफॉर्डेबल लैपटॉप की खूबियों की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1366x768 पिक्सल है। AMD Athlon Silver 3050U प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में 4 जीबी रैम और 1 टीबी स्टोरेज दिया गया है। इस लैपटॉप में Windows 10 Home पहले से ही इंस्टॉल है। एचपी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 8 घंटे इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लैपटॉप का वजन 1.85 किलोग्राम है। ये भी पढ़ें- HP 15 Intel Pentium Gold 6405U Laptopएचपी ने 30 हजार रुपये से कम में HP 15 Intel Pentium Gold 6405U प्रोसेसर लैपटॉप भी पेश किया है, जिसकी कीमत 27,999 रुपये है। एचपी के इस एंट्री लेवल लैपटॉप की खूबियों की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है। पेंटियम गोल्ड 6405U प्रोसेसर से लैस इस लैपटॉप में 4GB RAM और 1TB स्टोरेज है? जेट ब्लैक कलर में पेश इस लैपटॉप का वजन 1.74 किलोग्राम है। इस लैपटॉप में Windows 10 Home पहले से ही इंस्टॉल है। वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो एचपी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 7 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3xQusS8

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट