Facebook पर मिलेगी दुनियाभर की जानकारी, अपनाएं ये ईजी टिप्स-ट्रिक्स, समय की होगी बचत

नई दिल्ली।Search Anything On Facebook Follow These Tips Tricks: पॉपुलर सोशल मीडिया साइट Facebook पर करोड़ों-अरबों फोटो, वीडियो, यूजर्स, पेज और ग्रुप्स हैं, जिसकी वजह से यह काफी पॉपुलर है। फेसबुक पर किसी एक चीज को खोजने में अच्छे-अच्छों को पसीना निकल जाता है। लेकिन आपको अगर सर्च करने का सही तरीका पता हो तो आप उस चीज को मिनटों में खोज सकते हैं। Facebook यूजर्स को ग्रुप्स, पोस्ट या फेसबुक पर किसी अन्य चीज के बारे में सर्च के लिए एक सर्च बार प्रदान करता है। इसकी मदद से आप किसी भी चीज को आसानी से खोज सकते हैं। ये भी पढ़ें- इन बातों को जानना जरूरीआपको सिर्फ अपना कीवर्ड दर्ज करना होगा, ताकि आप जो खोज रहे हैं उसे खोज सकें और एक लिस्ट मिल सकें। रिजल्ट कैटिगरी के हिसाब से अरेंज्ड होते हैं और वे जिस क्रम में दिखाई देते हैं, वह पूरी तरह से आपकी क्वेरी पर निर्भर करेगा। आपको उन लोगों के नाम दिखाएगा, जिनके नाम आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड होते हैं। और नीचे स्क्रॉल करने पर पब्लिक पोस्ट, ग्रुप, पेज, फोटो, वीडियो जैसे रिजल्ट दिखाई देंगे। ये भी पढ़ें- Facebook सर्च फिल्टरआपके पास बाईं ओर आपके लिए कई फिल्टर मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल आप काम आसान करने के लिए कर सकते हैं। आपके लिए उपलब्ध पांच फिल्टर हैं: पोस्ट, पोस्ट टाइप, पोस्टेड इन ग्रुप, टैग्ड लोकेशन और डेट पोस्टेड। जानिए अपने दोस्तों के बारे मेंअगर आप भी अपने दोस्तों के बारे में जानना चाहते हैं कि उन्हें क्या पसंद है और क्या नहीं तो इसके लिए आपको बस एक छोटा सा काम करना है। आपको बस इतना करना है कि सर्च बॉक्स में अपने उस दोस्त का नाम लिखें और उसके जिसके बारे में जानना चाहते हों, वो लिखें और फिर एंटर दबाएं। फेसबुक अक्सर टॉप पिक्स को एक साथ जोड़ देता है, अगर आप और देखना चाहते हैं, तो आपको सभी देखें पर क्लिक करना होगा। ये भी पढ़ें- किसी ऐसे व्यक्ति का पता लगाएं, जिससे आप अभी मिले हैंशायद आप एक नए दोस्त से मिले हों और आप सभी जानते हैं कि उसका नाम मैट है या हो सकता है कि आप किसी फ्रेंड के फ्रेंड की तलाश कर रहे हों। मैट नाम के किसी व्यक्ति के लिए पूरे फेसबुक को देखने की बजाय या सिटी के जरिये ब्राउज करने की उम्मीद करने की बजाय आप रिजल्ट को कम करने के लिए लोकेशन फिल्टर जोड़ सकते हैं। जिस नाम को आप खोज रहे हो, उसे फेसबुक के सर्च बार में लिखें। अगर आप जानते हैं कि यह व्यक्ति इस कॉलेज में जाता है या जहां वे काम करते हैं, तो वह जानकारी एजुकेशन या वर्कप्लेस सेक्शन में ऐड करें। ये भी पढ़ें- आपके दोस्तों के देखे गए फेवरेट रेस्टोरेंट सर्च करेंफेसबुक के पास एक गुप्त फीचर है, जिसे आप सर्च बार में रेस्टोरेंट में एंट्री करने के बाद ही एक्सेस कर सकते हैं। आप उन रेस्टोरेंट को भी देख सकते हैं, जिनका आपके दोस्त फेसबुक पर मेंशन कर सकते है। आप सबसे पहले फेसबुक सर्च बार में रेस्टोरेंट का नाम डालें, फिर लोकेशन फिल्टर सिलेक्ट करें। विजिटेड बाय फ्रेंड्स के ऑप्शन ऑन करें। आप ओपन नाउ, डिलिवरी, टेकआउट, लोकेशन, स्टेटस (खुले/बंद/) और प्राइस के आधार पर भी प्लेस को फिल्टर कर सकते हैं। सर्च करने का एक समान तरीका यह है कि सर्च बार में पिज्जा जैसा कुछ टाइप करें और फिर अपने दोस्तों के देखे गए पिज्जा रेस्टोरेंट के लिए विजिटेड बाय फ्रेंड फिल्टर ऑन करें। ये भी पढ़ें- फेसबुक मार्केटप्लेस का ऐसे उठाएं लाभ फेसबुक मार्केटप्लेस में अपनी पसंदीदा आइटम के नाम खोजें। उस प्रोडक्ट का नाम डालें, जिसे आप सर्च बार में खरीदना चाहते हैं। फेसबुक उन चीजों की एक गैलरी तैयार करेगा, जो फेसबुक मार्केट प्लेस में बिक्री के लिए हैं। रिजल्ट को फिल्टर करने के लिए मार्केटप्लेस चुनें। आप सभी चीजों को, जैसे उस प्रोडक्ट का रेट, डिलिवरी मेथड, पेमेंट मोड, कंडिशन इन सब चीजों को अपने हिसाब से फिल्टर कर सकते हैं। साथ ही आप अपने पसंदीदा ऐड को लाइक करके सेव या अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3y9WS9H

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट