Amazon Prime Day 2021: ऐपल, सैमसंग, रेडमी के स्मार्टफोन्स और स्मार्ट टीवी पर हजारों के फायदे, ऑफर्स देख रोक नहीं पाएंगे खुद को

नई दिल्ली की हर साल आयोजित होने वाली Prime Day सेल की वापसी हो रही है। इस साल Amazon Prime Day 2021 सेल का आयोजन 26 और 27 जुलाई को होगा। भारत में आने वाली 5वीं प्राइम ऐनिवर्सरी के मौके पर ग्राहक दो दिनों के दौरान 300 से ज्यादा नए प्रॉडक्ट्स समेत कई कैटिगिरी पर शानदार डील का फायदा ले सकेंगे। ग्राहक इस सेल में वनप्लस, सैमसंग, ऐपल, एचपी, बोट, सोनी, अमेजफिट, लेनोवो जैसे ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स का फायदा ले सकते हैं। 2021 के लिए ई-कॉमर्स साइट ने एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी की है। यानी HDFC बैंक डेबिट व क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ शॉपिंग करने पर 10 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। प्राइम मेंबर्स को प्राइम डे पर Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ खरीदारी करने पर 5 फीसदी रिवॉर्ड पॉइन्ट्स का भी फायदा मिलेगा। ऐमजॉन प्राइम डे 2021 में स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक छूट मिलेगी। जानें टॉप-स्मार्टफोन्स पर मिल रही डील्स के बारे में... Apple iPhone 11: ऐपल आईफोन 11 को सेल में 54,000 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। इस आईफोन में ए13 बायोनिक चिपसेट, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरे के साथ ड्यूल-कैमरा सिसिट्म है। फोन में 12 मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा दिया गया है। OnePlus Nord CE 5G: वनप्लस नॉर्ड सीई 5G को ऐमजॉन प्राइम डे सेल में 24,999 रुपये में लिया जा सकेगा। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 6.43 इंच एमोलेड स्क्रीन दी गई है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। Redmi Note 10 Pro Max: रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को 19,999 रुपये में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा। इस फोन में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है जो 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। Redmi Note 10S: रेडमी नोट 10एस स्मार्टफोन 15,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम जैसे ऑप्शन हैं। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। Samsung Galaxy M31s: सैमसंग गैलेक्सी एम31एस को सेल में 18,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। स्मार्ट टीवी पर 65 फीसदी तक छूट रेडमी ऐंड्रॉयड स्मार्ट एलईडी टीवी 36,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगी। रेडमी 50 इंच 4K अल्ट्रा एचडी ऐंड्रॉयड स्मार्ट टीवी में 30 वाट के स्पीकर्स मिलते हैं जो दमदार ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं। अल्ट्रा-एचडी स्क्रीन का रेजॉलूशन 3840x2160 पिक्सल है। सोनी ब्राविया 55 इंच 4K अल्ट्रा एचडी सर्टिफाइड ऐंड्रॉयड एलईडी टीवी को सेल में 69,990 रुपये में बेचा जाएगा। इस टीवी में अडवांस्ड वॉइस कंट्रोल, पावरफुल X1 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3koQ9Vb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट