नई दिल्ली ऐमजॉन पर Prime Day 2021 सेल का आगाज हो गया है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आयोजित होने वाली इस सालाना सेल में इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंसेज और स्मार्टफोन, लैपटॉप समेत कई कैटिगिरी पर जबर्दस्त छूट मिल रही है। अगर आप इस सीजन में एसी खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। में पैनासोनिक, वोल्टास और वर्लपूल जैसे ब्रैंडेड एसी को छूट व ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। Panasonic 1.5 Ton 5 Star Wi-Fi Twin Cool Inverter Split AC (Copper, PM 2.5 Filter, 2020 Model, CS/CU-NU18WKYW White): 39,490 रुपये पैनासोनिक का यह डेढ़ टन एसी 4,240 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर पर उपलब्ध है। इस एसी को 3,291 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौकाहै। फोन को एचडीएफसी डेबिट/क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी। पैनासोनिक के इस इनवर्टर एसी में डस्ट फिल्टर, एंटीबैक्टिीरियल कोटिंग, ट्विन कूल इनवर्टर, वाई-फाी कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Voltas 1.4 Ton 3 Star Inverter Split Adjustable AC (Copper, 2021 173V ADJ, White): 31,690 रुपये वोल्टास का यह एसी ऐमजॉन पर प्राइम डे सेल में 31,600 रुपये में लिस्ट है। इस एसी पर 4,240 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर है। प्राइम डे सेल में एसी को एडीएफसी बैंक क्रेडिट/डेबिट और ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ लेने पर 10 फीसदी की छूट भी मिल जाएगी। वोल्टास के इस स्पिलिट एसी में इनवर्टर कंप्रेसर दिया गया है। 3 स्टार रेटंग वाले इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी में हाई एम्बियंट कूलिंग, स्टेबिलाइज़र फ्री ऑपरेशन, कॉपर कन्डेन्सर कॉइल, अडवांस्ड एयर प्यूरिफिकेशन, ऐक्टिव डीह्यूमिडिफायर, मल्टी स्टेज फिल्ट्रेशन अडवांटेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, 1.5T MAGICOOL PRO+ 3S COPR INVERTER, White): 29,490 रुपये वर्लपूल के इस एसी को 1,229 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इस एसी पर 4,240 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। एचडीएफसी बैंक क्रेडिट/डेबिट और ईएमआई के जरिए फोन लेने पर 10 फीसदी की छूट मिल जाएगी। वर्लपूल के इस स्पिलिट एसी में 3 स्टार रेटिंग मिलती है और इसमें कॉपर कन्डेन्सर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें इंटेलिसेंस इनवर्टर टेक्नॉलजी, एम्बियंट टेम्परेचर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eVGGBv
0 Comments