9 साल के इतिहास में सबसे बड़ा रिडिजाइन! नए रंग-रूप में लॉन्च हो सकता है iPad mini 2021

नई दिल्ली। अमेरिका की टेक कंपनी पिछले कुछ वर्षों से अपना iPad लाइनअप लगातार रिफ्रेश करती आ रही है। पिछले दो वर्षों में हमने 10.2 इंच वाले 2 रेग्यूलर iPad मॉडल्स देखे हैं। वहीं, दो AirPad Pro और एक नया iPad Air मॉडल देखा है। ऐसे में अब केवल को ही रिफ्रेश करना बाकी है। लेकिन शायद इस बार कंपनी वो भी कर सकती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, Apple इस वर्ष सितंबर-अक्टूबर में अपना नया iPad mini लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट में में बताया गया है कि यह कंपनी की 9 साल के इतिहास में सबसे बड़ा रिडिजाइन होगा। साथ ही इसमें नया प्रोसेसर भी दिए जाने की उम्मीद है। वर्ष 2019 में Apple ने अपना आखिरी iPad mini लॉन्च किया था। उस समय इसके साथ Apple Pencil का सपोर्ट दिया गया था। अब कंपनी जो नया iPad mini लॉन्च करने वाली है उसमें iPad Air जैसा डिजाइन दिया जा सकता है जिसे वर्ष 2020 में लॉन्च किया गया था। पिछले दो वर्षों से Apple एंट्री-लेवल iPad लॉन्च करता आ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष यूजर्स को ऑल-न्यू iPad mini का तोहफा दिया जा सकता है। टिप्सटर जॉन प्रोसर ने पिछले महीने संकेत देते हुए कहा था कि iPad mini को कुछ बदलाव के साथ पेश किया जा सकता है। इसके होम बटन से टच आईडी को रिमूव किया जा सकता है। यह टच आईडी टॉप बटन में दी जा सकती है। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। यह भी कहा जा रहा है कि में Apple Pencil 2 या एक छोटी पेंसिल का सपोर्ट दिया जा सकता है। इसे ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है। अपकमिंग iPad mini को 8.4 इंच डिस्प्ले और M1 चिपसेट के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3e7YdpH

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट