एक और धांसू फोन आज भारत में दस्तक देगा 8GB रैम से लैस Vivo Y72 5G, अपने सेगमेंट का होगा धुरंधर!

नई दिल्ली। : आज भारतीय मार्केट में Y72 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को मार्च महीने में थाईलैंड में लॉन्च किया गया था। अब इसे भारत में उतारा जाएगा। भारत में इसे थाईलैंड की तुलना में कुछ अलग फीचर्स के साथ पेश किया जा सकता है। Vivo Y72 5G के भारतीय वेरिएंट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं, इसके थाईलैंड वाले वेरिएंट में मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया जा सकता है। Vivo Y72 5G की कीमत: लीक्स के अनुसार, Vivo Y72 5G की भारत में कीमत 20,990 रुपये होगी। इसे व्हाइट और ब्लैक ग्रेडिएंट ह्यूज कलर में पेश किया जा सकता है। इसे एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा जो 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। Vivo Y72 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन्स: Vivo Y72 5G FuntouchOS 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का। वहीं, 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है। फोन का कैमरा पोज मास्टर, फेस ब्यूटी और सुपर नाइड मोड के साथ पेश किया जाएगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके डायमेंशन्स 164.2 x 75.4 x 8.4mm और वजन 185 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B4PGO0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट