कम दाम में 6000mAh बैटरी! Samsung Galaxy F22 की पहली सेल आज, लॉन्च ऑफर में मिलेगा हजारों का फायदा

नई दिल्ली ने पिछले हफ्ते देश में F-Series का नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ22 लॉन्च किया था। की बिक्री आज से ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस बजट हैंडसेट में 6GB तक रैम व 128GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर कई तरह के ऑफर्स का फायदा भी लिया जा सकता है। आइये आपको बताते हैं की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ। Samsung Galaxy F22: कीमत व ऑफर्स सैमसंग गैलेक्सी एफ22 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को देश में 12,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 14,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह फोन डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू कलर में मिलता है। स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। लॉन्च ऑफर के तहत सैमसंग के इस फोन को बड़े बैंकों के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 1 हजार रुपये की छूट मिलेगी। यानी हैंडसेट को 11,999 रुपये की शुरुआती प्रभावी कीमत पर लेने का मौका है। गौर करने वाली बात है कि यह ऑफर 19 जुलाई तक ही है। इसके अलावा ऐक्सिस बैंक क्रडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत की छूट मिल जाएगी। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ हैंडसेट खरीदने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। Samsung Galaxy F22: स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी एफ22 में 6.4 इंच एचडी+ एसएमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1600 X 720 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट दिया गया है। हैंडसेट में 4 जीबी व 6 जीबी रैम ऑप्शन के साथ 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। बात करें फोटोग्राफी की तो हैंडसेट में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल वाइड-ऐंगल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। फोन में वाटरड्रॉप नॉच के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग गैलेक्सी एफ22 ऐंड्रॉयड 11 ओएस बेस्ड OneUI 3.1 के साथ आता है। गैलेक्सी एफ22 को पावर देने के लिए 6000mAh बैटरी दी गई है जो 15वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है। हैंडसेट में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yS8tKm

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट