ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं तो जान लें ये 5 टिप्स, होगी हजारों की बचत!

नई दिल्ली ऑनलाइन शॉपिंग ने लोगों की खरीदारी का तरीका काफी बदल दिया है। काफी लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग मजेदार लगती है तो कुछ को यह बोरिंग लगता है वहीं कुछ इसे जरूरत के वक्त इस्तेमाल करते हैं। इन सभी में एक बात कॉमन यह है कि यह ज्यादा किफायती और सुविधाजनक है। Pay क्रेडिट कार्ड ने मुद्दे पर बात करते हुए बताया कि Amazon ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान किया जा रहा है। यहां हम आपको पांच इन वजहों के बारे में बता रहे हैं जो कि देश के इस को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को ज्यादा सुलभ बनाता है। आसान और आरामदायक: अधिकतर क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना काफी लंबा प्रोसेस हो जाता है। जैसे कि KYC और अन्य प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड आवेदन को कठिन बना देती हैं। डिजिटल-फर्स्ट को ध्यान में रखते हुए यह कार्ड इन सभी परेशानियों को दूर सकता है। क्रेडिट कार्ड के लिए ग्राहक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आप वीडियो KYC के जरिए इसे आसानी से पा सकते हैं, जिसे पूरा होने में सिर्फ 60 सेकंड का समय लग सकता है। किफायती: किसी भी क्रेडिट कार्ड को ज्यादा किफायती उसमें मौजूद वार्षिक शुल्क बताया है जो कि इस कार्ड में नहीं है। इसके जरिए यह कार्ड सभी के इस्तेमाल के लिए किफायती हो जाता है। यह पूरे देश में आसानी से उपलब्ध होता है। आसान रिवार्ड्ज: किसी भी क्रेडिट कार्ड में सबसे ज्यादा फायदेमंद इसके रिवार्ड्ज होते हैं। जब भी कोई व्यक्ति क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करता है तो उसके बाद कुछ प्वाइंट्स और अन्य लाभ जनरेट होते हैं। स्पेशल ऑफर: इस कार्ड में प्राइम मेंबर्स के लिए काफी फायदे मिलते हैं। इसकी खासियत यह है कि रिवार्ड्ज ग्राहक के अमेजन पे बैलेंस में खुद से चले जाएंगे। इनका इस्तेमाल बिल पेमेंट और अन्य खरीदारी के लिए किया जा सकता है। प्राइम डे कस्टमर HDFC Bank डेबिट और क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए भी 10 फीसद का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा प्राइम मेंबर्स ICICI Bank के जरिए 5 प्रतिशत रिवार्ड्ज पा सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wIvOg5

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट