5000 रुपये से कम में धांसू Printer चाहिए तो आपके लिए ये रहे 5 बेस्ट ऑप्शन, देखें कीमत

नई दिल्ली। rs in india HP inkjet Canon Pixma: कोरोना संकट काल में प्रिंटर भी घर के लिए एक बेहद जरूरी चीज हो गया है, जिसमें आप अपने ऑफिस से जुड़े जरूरी कागजात का प्रिंटआउट निकालने से लेकर फोटोकॉपी तक का काम कर लेते हैं। साथ ही बच्चों के असाइनमेंट से जुड़े प्रिंटआउट की भी आपको लगभग हर दिन जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में बहुत से लोगों ने अपने घर में सस्ते और अच्छे प्रिंटर लगा लिए हैं। आपको भी अगर कम दाम में अच्छे प्रिंटर की तलाश है तो हम आपके लिए आज HP और Canon के 5 ऐसे प्रिंटर के बारे में बता रहे हैं, जिनकी कीमत 5000 रुपये से भी कम है, लेकिन ये फीचर्स के साथ ही दिखने में अच्छे हैं। ये भी पढ़ें- जरा इनपर गौर फरमाएं...आप अगर 5000 रुपये से कम में एचपी ब्रैंड का प्रिंटर खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए HP Deskjet 2332 Colour Printer बेस्ट ऑप्शन के रूप में है। यह प्रिंटर अमेजन पर आपको 3699 रुपये में मिल जाएगा। इसमें आपको स्कैनिंग और कॉपी की भी सुविधा मिलेगी। यह आपके घर और छोटे ऑफिस के लिए सटीक है और आप HP Smart App इंस्टॉल कर यूएसबी के जरिये इसे आसानी से अपने डेस्कटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- दिखने में भी अच्छे और फीचर में भी धांसूआप अमेजन पर Canon Pixma E410 All-in-One Inkjet Printer ब्लैक कलर ऑप्शन में 4472 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको प्रिंट के साथ ही स्कैन और कॉपी की भी सुविधा मिलेगी। इसमें आप ब्लैक एंड वाइट के साथ ही कलर प्रिंट भी निकाल सकते हैं। यह काफी छोटा और वजन में हल्का है। आप Canon PIXMA TS3370s All-in-One Wireless Inkjet Color Printer ब्लैक कलर ऑप्शन में 4439 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें आपको वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मिलती है, जिससे कि आप बिना किसी तार की मदद से प्रिंटआउट घर के किसी भी कोने से निकाल पाते हैं। ये भी पढ़ें- कम दाम में अच्छे प्रिंटरअमेजन पर आप HP Deskjet 2331 Colour Printer का अपडेटेड मॉडल 3600 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्रिंटर में आपको प्रिंट के साथ ही स्कैन और कॉपी की भी सुविधा मिलती है और आप इसे आराम से कहीं भी रख सकते हैं। आपको Canon PIXMA MG2577s All-in-One Inkjet Colour Printer ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में 3,299 रुपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें-


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3B6Iykj

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट