24MP वेबकैम और SuperMiniLED के साथ Huawei Smart Screen V 75 Super स्मार्ट टीवी लॉन्च, कीमत जान रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली। ने Smart Screen V 75 Super Smart TV लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला ऐसा टीवी है जिसमें मिनी-एलईडी डिस्प्ले दिया गया है। इसे SuperMiniLED भी कहा जा रहा है। साथ ही यह टीवी वह पहला टीवी है जो कंपनी के पर काम करता है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है। साथ ही कंपेटीबल मोबाइल डिवाइसेज के लिए बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराते हैं। Smart Screen V 75 Super टेलिविजन के साथ ही कंपनी ने Sound X 2021 स्मार्ट स्पीकर भी लॉन्च किए हैं जो स्मार्ट लाइटनिंग इफेक्ट के साथ आते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में सब कुछ। टीवी और Sound X 2021 की कीमत: Huawei Smart Screen V 75 Super स्मार्ट टीवी की कीमत CNY 24,999 यानी करीब 2,87,700 रुपये है। यह इंटरस्टैलर ब्लैक कलर में आता है। इसे VMall के जरिए प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी सेल 12 अगस्त से शुरू होगी। की कीमत CNY 2,199 यानी करीब 25,300 रुपये है। इसकी प्री-बुकिंग्स भी VMall पर चल रही है और इसकी शिपमेंट्स 18 अगस्त से शुरू होगी। Huawei Smart Screen V 75 Super स्मार्ट टीवी के स्पेसिफिकेशन्स: Huawei Smart Screen V 75 Super स्मार्ट टीवी HarmonyOS 2 पर काम करता है। इसमें 75 इंच का अल्ट्रा एचडी 4के मिनी-एलईडी डिस्प्ले दिाय गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 3840x2160 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें 46,000 से ज्यादा मिनी-एलईडी लाइट्स दी गई हैं। इस टीवी में ऑटोमैटिक ब्राइटनेस एडस्टमेंट और डायनेमिकली एडजस्टेड कलर टैम्प्रेचर दिया गया है। टीवी के अन्य फीचर्स की बात करें तो यह कंपनी के Honghu 898 चिपसेट पर काम करता है। साथ ही 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरज दी गई है। Smart Screen V 75 Super स्मार्ट टीवी में 24 मेगापिक्सल का पॉप-अप वैबकैम दिया गया है जो यूजर्र को एक साथ 12 लोगों से वर्चुअली कनेक्ट होने में मदद करता है। इसमें दिए गए HarmonyOS की बात करें तो इसमें एक ऐसा फीचर दिया गया है जो वेबकैम का इस्तेमाल कर रियल-टाइम फिटनेस ट्रेनिंग और ऑनलाइन क्लासेज को इनेबल करता है। इसमें स्मार्ट होम एक्सेसरीज को कंट्रोल करने के लिए कई फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही फोन से टीवी पर कंटेंट को मिरर करने का फीचर भी मौजूद है। इस टीवी के साथ वॉयस-सपोर्टेड रिमोट दिया गया है। इसमें एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 4 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट्स, डीटीएमबी, दो यूएसबी 3.0 और RJ45 (इथरनेट) पोर्ट दिया गया है। Huawei Sound X 2021 के फीचर्स: यह HarmonyOS 2 पर काम करता है। इसमें डोम-शेप्ड डिजाइन दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इसका डिजाइन इलेक्ट्रॉनिक ट्यूब से इन्सपायर्ड है। इसकी लाइटनिंग रिंग स्पीकर को 1 7 मोनोक्रोमिक कलर से कवर करती है। इसमें 50W के वूफर लगे हुए हैं जो चार 5W फुल-रेंज स्पीकर्स के साथ पेयर करते हैं। यह लेटेस्ट स्पीकर मोबाइल डिवाइस और पीसी के साथ कनेक्ट हो जाता है। इसमें HyperTerminal तकनीक भी दी ग ईहै जो अलग-अलग डिवाइसेज के जरिए ऑडियो स्ट्रीम करती है। इसमें Huawei का Xiaoyi डिजिटल अस्स्टिंट दिया गया है जो वर्चुअल कॉल्स के जरिए स्मार्ट डिवाइसेज को कनेक्ट और कंट्रोल कर सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3feS9fy

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट