मात्र 1,250 रुपये की EMI! घर पहुंच जाएगा ब्रैंडेड एसी, चिपचिपाती गर्मी की हो जाएगी छुट्टी

नई दिल्ली गर्मी का मौसम है और मॉनसून भी आ चुका है। ऐसे में चिपचिपी गर्मी से हर कोई परेशान है। अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन बजट नहीं बन रहा तो ऐमजॉन पर अच्छे ऑफर का फायदा ले सकते हैं। आज हम आपको ऐमजॉन पर मिल रहे इनवर्टर स्पिलिट एसी के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप कम से कम 1,250 रुपये हर महीने देकर अपने घर ले जा सकते हैं। जानें सैमसंग, वर्लपूल, सान्यो जैसे ब्रैंड्स के इन एसी पर मिल रहे सारे ऑफर्स के बारे में... Sanyo 1.5 Ton 5 Star Dual Inverter Wide Split AC (Copper, 2020 Model, SI/SO-15T5SCIC White): 32,990 रुपये ऐमजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ यह एसी लेने पर 5 फीसदी कैशबैक मिल जाएगा। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई के साथ 500 रुपये ऐमजॉन गिफ्ट कार्ड भी है। एसी को 5,798 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। इस एसी पर 3,970 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। सान्यो के इस ड्यूल इनवर्टर एसी में 5 स्टार रेटंग मिलती है। इस एसी में 100 फीसदी कॉपर कन्डेन्सर कॉइल का इस्तेमाल किया गया है। LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, 4-in-1 Convertible Cooling, HD Filter with Anti-Virus Protection, 2021 Model, MS-Q18ENZA, White): 41,891 रुपये एलजी के इस एसी को ऐमजॉन से 4,610 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। इस एसी को ऐमजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। एसी पर 3,970 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। एलजी के इस स्पिलिट एसी में 5 स्टार रेटिंग मिलती है। इसमें हाई-ग्रूव्ड कूपर, स्मार्ट डायग्नोसिस, कम्फर्ट एयर, मैजिक डिस्प्ले, ऑटो क्लीन, ऑटो रीस्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। AmazonBasics 1.5 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC (2019, White): 24,899 रुपये ऐमजॉनबेसिक्स के इस एसी को 2,055 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। एचडीएफसी कार्ड के साथ 500 रुपये जबकि ऐमजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा। इस एसी पर 3,970 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। डेढ़ टन क्षमता वाले ऐमजॉनबेसिक्स एसी में 100 फीसदी कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। इस एसी पर कंपनी 5 साल के लिए कंप्रेसर पर वारंटी दे रही है। Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, 1.5T MAGICOOL PRO+ 3S COPR INVERTER, White): 29,990 रुपये वर्लपूल के इस 3 स्टार इनवर्टर एसी को 1,250 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर आप घर ला सकते हैं। एसी खरीदने पर एचडीएफसी कार्ड के साथ 500 रुपये जबकि Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 फीसदी कैशबैक मिल जाएगा। एसी पर 3,970 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। एसी में 6th Sense टेक्नॉलजी, डस्ट फिल्टर, एम्बियंट टेम्परेचर और कॉपर कन्डेन्सर कॉइल जैसे फीचर्स हैं। Samsung 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC (Copper, Convertible 5 in 1, HD Filter, 2021 Model, Floral pattern, AR18AYLYATBNNA): 32,990 रुपये सैमसंग के इस एसी को 1,833 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है। एसी पर 3,970 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। एसी को ऐमजॉन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ 5 फीसदी कैशबैक पर लिया जा सकता है। इस एसी में हाई डेनसिटी फिल्टर, रिमोट कंट्रोल, टर्बो कूलिंग, ऑटो क्लीन, इनवर्टर कंप्रेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TflDlH

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट