शानदार रिस्पॉन्स: Xiaomi के इस लेटेस्ट फोन में है दम, सिर्फ 7 दिनों में हुई 200 करोड़ की सेल

Mi 11 Lite Sales: स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी सेगमेंट में अपनी धाक जमा चुके Xiaomi की के लेटेस्ट स्मार्टफोन को ग्राहकों से बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। ग्राहकों से मी 11 लाइट को मिले इस शानदार रिस्पॉन्स के कारण ही लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर ही कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ सेल की है। शाओमी ने घोषणा की है कि मी 11 लाइट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 200 करोड़ रुपये की सेल सिर्फ एक हफ्ते में ही पूरी कर ली है। Xiaomi ने इस बात की जानकारी अपनी मी इंडिया के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट करके दी है। पिछले कई सालों से शाओमी कम कीमत में फ्लैगशिप जैसे फीचर्स स्मार्टफोन्स में देती आई है। कंपनी के अनुसार, यह कंपनी का 2021 का सबसे पतला और हल्का स्मार्टफोन है।
  • डिस्प्ले: फोन में 6.55 इंच फुल एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है, इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है।
  • सॉफ्टवेयर: मी 11 लाइट स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है।
  • कैमरा: Mi 11 Lite में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5 मेगापिक्सल टेलिफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा।
  • प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
  • बैटरी: 4250mAh की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 33 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कनेक्टिविटी: फोन में वाई-फाई, 4G LTE, इन्फ्रारेड, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- फोन के तीन कलर वेरिएंट हैं, Tuscany Coral, Jazz Blue और Vinyl Black। मी 11 लाइट के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट को 23,999 रुपये की कीमत के साथ उतारा गया है। उपलब्धता की बात करें तो फोन को Flipkart और Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। Mi 11 Lite Offersमी डॉट कॉम पर फोन के साथ कुछ ऑफर्स लिस्ट हैं जैसे कि प्रीपेड ऑर्डर पर 1000 रुपये की छूट और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 1,500 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा ग्राहकों की सुविधा के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई, MobiKwik के जरिए भुगतान पर 600 रुपये का फ्लैट Cashback है लेकिन इसके लिए MBK600 कोड का इस्तेमाल करना होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3hstLrc

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट