Windows 10 से कैसे अलग है Windows 11, डिजाइन से गेमिंग तक क्या हुआ बदलाव, जानें यहां

वेदांत कुमार, नई दिल्ली। Vs : 24 जून 2021 को Microsoft ने अपनी नई Windows यानी Windows 11 को लॉन्च कर दिया है। यह Windows 11 सभी Windows 10 यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री है। Windows 11 के आधिकारिक लॉन्च से एक हफ्ते पहले यह लीक हो गई थी। लीक होने की वजह से नई Windows 11 को कई लोगो ने डाउनलोड कर इस्तेमाल कर लिया है। लेकिन अगर आपने अभी तक इसके बारे में नहीं सुना है या आपने इसे इस्तेमाल नहीं किया है तो यहां हम आपको बताएंगे कि Windows 11 अपने डाउनग्रेड Windows 10 से कितनी अलग है। शानदार डिजाइन- Windows 11 का नया डिजाइन बेहद शानदार है। हालांकि, यह डिजाइन कुछ-कुछ mac os जैसा दिखता है। इस डिजाइन के चलते Windows 11 में आपको स्टार्ट मेन्यू और टास्कबार दोनों बिल्कुल सेंटर में हैं। लेकिन यूजर्स इसे अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल भी सकते हैं। इसके अलावा आपको Microsoft Teams ऐप पहले से ही टास्कबार में दे दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपनी मीटिंग और ऑनलाइन क्लास कर पाएंगे। Windows 11 में देखने को मिलेंगे Widgets- Windows 11 कुछ नए और पुराने Widgets लेकर आया है। इन Widgets का इस्तेमाल आप अपने टास्कबार से ही कर पाएंगे। देखा जाए तो Microsoft इन Widgets वाले फीचर को Windows विस्टा के टाइम पर लेकर आया था। Windows 11 में मिलेगा बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस- Windows 11 गेमर्स के लिए शानदार अपडेट लेकर आया है। इस अपडेट में आपको डायरेक्ट स्टोरेज, Auto HDR जैसे नए और कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे जिनकी वजह से आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा । Windows 11 में चला पाएंगे एंड्रॉइड ऐप्स- Windows 11 का एक शानदार फीचर यह भी है कि अब आप आसानी से कोई भी एंड्रॉइड ऐप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे। Windows 11 में मिलेगी बेहतर ट्रांजिशन- अगर आप एक वर्चुअल डेस्कटॉप बनाना चाहते हैं तो आप Windows 11 में आसानी से कर पाएंगे। इसके अलावा आप आसानी से एक मॉनिटर से दूसरे मॉनिटर पर स्विच कर पाएंगे वो भी बिना कोई परेशानी के।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3y8dEpe

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट