Kodak Bumper Sale: अविश्वसनीय दाम पर मिलेंगे LED टीवी, 8,999 रुपये से शुरुआत, लिमिटेड पीरियड ऑफर

नई दिल्ली कोडक को बाजार में प्रफेशनल कैमरा बनाने के लिए जाना जाता है। हालांकि, पिछले काफी समय से कंपनी स्मार्ट टीवी मार्केट में भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है। फिलहाल भारतीय मार्केट में कोडक के कई किफायती टीवी बाजार में मौजूद हैं। अब कंपनी ने लिमिटेड पीरियड के लिए अपने LED टीवी के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी देश में टीवी खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए बंपर सेल लेकर आई है। कोडक के नए टीवी को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है। कोडक टीवी सेल में 4K Smart TV को भी छूट में खरीदने का मौका है। आइये आपको बताते हैं उन सभी टीवी के बारे में जो आप छूट के साथ खरीद सकते हैं।
  • कोडक 24HDX100S टीवी को आमतौर पर 9,499 रुपये में बेचा जाता है, लेकिन सेल में इसे 8,999 रुपये में खरीदने का मौका होगा।
  • कोडक 32HDX900s को 11,999 रुपये की जगह 11,799 रुपये में लिया जा सकता है।
  • कोडक 32HDX7XPRO टीवी को 13,999 रुपये की जगह 13,799 रुपये में बेचा जा रहा है।
  • कोडक 42FHDX7XPRO टीवी को 21,499 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीदने का मौका है।
  • बंपर सेल में कोड 43UHDX7XPRO टीवी को 26,999 रुपये की जगह 26,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
  • कोडक 43CA2022 टीवी को सेल में 29,999 रुपये की जगह 26,499 रुपये में लिया जा सकता है। यह ऑफर सिर्फ 4 से 6 जून के बीच रहेगा।
  • कोडक 55UHDX7XPRO टीवी को 36,499 रुपये की जगह 35,499 रुपये में लिया जा सकता है।
  • कोडक 55CA0909 को बंपर सेल में 39,999 रुपये की जगह 38,499 रुपये में लिया जा सकेगा।
Kodak CA और 7XPRO मॉडल्स पर लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट कोडक ने बंपर सेल के तहत अपने कई टीवी पर डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कोडक की इस सेल में दो UHD रेजॉलूशन स्मार्ट टीवी और दो CA सीरीज स्मार्ट टीवी पर छूट मिल रही है। इन टीवी में 4K HDR10 रेजॉलूशन सपॉर्ट मिलता है। CA सीरीज स्मार्ट टीवी सीरीज में डॉल्बी डिजिटल प्लस, डॉल्बी विज़न और DTS TruSurround के लिए भी सपॉर्ट दिया गया है। कोडक CA सीरीज स्मार्ट टीवी में मल्टीपल कनेक्टिविटी पोर्ट्स जैसे HDMI ARC/CEC, USB 2.0 और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मौजूद हैं। CA सीरीज स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड टीवी 10 प्लैटफॉर्म के साथ आते हैं। टीवी में यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। CA सीरीज के ये स्मार्ट टीवी मीडियाटेक चिपसेट पर चलते हैं। इन स्मार्ट टीवी में क्रोमकास्ट के लिए भई सपॉर्ट मिलता है जिसका मतलब है कि यूजर्स अपने मोबाइल कॉन्टेन्ट को स्मार्ट टीवी पर कास्ट कर सकते हैं। की शुरुआत 4 जून यानी कल से होगी और 8 जून तक चलेगी। इस सेल में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स को ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, रिलायंस डिजिटल और टाटा क्लिक से छूट के साथ खरीदा जा सकेगा। हालांकि, 43 इंच मॉडल (43CA2022) CA सीरीज स्मार्ट टीवी पर को सिर्फ 6 जून तक ही छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uNjni0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट