नई दिल्ली। पिछले साल के iPhone 12 के उत्पादन में काफी देरी देखी गई थी लेकिन इस वर्ष Apple कंपनी पूरी तरह से तैयार है। जैसा कि हम सभी जानते हैं को सितंबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। ऐसे में इसके कंपोनेंट्स का उत्पादन शुरू हो चुका है। Samsung और LG नाम के दो प्रमुख सप्लायर ने OLED डिस्प्ले का निर्माण शुरू कर दिया है, जिसका इस्तेमाल इस साल पूरी iPhone 13 सीरीज में किया जाएगा। Samsung और LG ने शुरू किया निर्माण: Samsung डिस्प्ले और LG डिस्प्ले दोनों ने iPhone 13 सीरीज के लिए OLED पैनल का निर्माण शुरू कर दिया है। Samsung कंपनी iPhone 13 प्रो मॉडल के लिए LTPO OLED डिस्प्ले सप्लाई करेगी। जबकि LG और BOE कंपनी iPhone 13 सीरीज के लिए रेगुलर डिस्प्ले को सप्लाई करेंगी। एक रिपोर्ट के अनुसार, इसका उत्पादन इस साल की शुरुआत में Apple के अनुरोध पर शुरू हुआ था। iPhone 13 डिस्प्ले का हो रहा उत्पादन: iPhone 13 सीरीज के लिए कंपनी कई तरह बदलाव करने की कोशिश में है। उम्मीद की जा रही है कि iPhone 13 Pro मॉडल में वो इंडस्ट्री ट्रेंड को फॉलो करेगी और हाई रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले को पेश करेगी। इसलिए कंपनी Samsung द्वारा निर्मित OLED पैनल का उपयोग कर रही है। बता दें कि LTPO पैनल पावर एफिशिएंट हैं और वेरिएबल रिफ्रेश रेट में मदद करते हैं। iPhone 13 के वैनेला मॉडल्स यानी iPhone 13 और iPhone 13 Mini में 60Hz OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। हालांकि, Samsung ने पिछले वर्ष OLED पैनल्स को सप्लाई किया था। लेकिन ये LG और BOE द्वारा निर्मित OLED डिस्प्ले का उपयोग करेंगे। LG 30 मिलियन यूनिट OLED डिस्प्ले का निर्माण करेगी। वहीं, BOE के इस साल सामान्य तौर पर iPhone के लिए 90 लाख यूनिट OLED डिस्प्ले बनाने की उम्मीद है। इस बीच, Samsung के पास iPhone 13 सीरीज के लिए LTPO OLED पैनल की 80 मिलियन यूनिट्स के उत्पादन का कॉन्ट्रैक्ट है। अगर iPhone 12 मॉडल और अन्य पुराने iPhone मॉडल के लिए OLED डिस्प्ले की बिक्री की बात की जाए तो यह आंकड़ा 130 मिलियन तक जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uEMMv0
0 Comments