64MP कैमरा और पावरफुल प्रोसेसर के साथ आ गया Honor X20 SE, देखें कीमत और खूबियां

and Specifications: हॉनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन हॉनर एक्स20 एसई को लॉन्च कर दिया है, अहम खासियतों की बात करें तो फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। डिजाइन की बात करें तो फोन होल-पंच कटआउट के साथ उतारा गया है और चार अलग-अलग ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। आइए आपको Honor X20 SE की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।
  • डिस्प्ले: डुअल-सिम (नैनो) वाले हॉनर एक्स20 एसई स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) टीएफटी एलसीडी स्क्रीन दी गई है।
  • प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए MediaTek Dimensity 700 SoC के साथ 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी स्टोरेज है।
  • सॉफ्टवेयर: फोन Android 11 पर आधारित मैजिक यूआई 4.1 पर काम करता है।
  • बैटरी: इस Honor Smartphone में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
  • कैमरा: Honor X20 SE के रियर पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।
  • कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई 802.11 एसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • डाइमेंशन: फोन की लंबाई-चौड़ाई 160.68 x 73.3 x 8.4 मिलीमीटर और वजन 179 ग्राम है।
Priceफोन के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, Blue Water Emerald, टाइटेनियम सिल्वर, चेरी पिंक गोल्ड और मैजिक नाइट ब्लैक। इस लेटेस्ट फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 1,799 (लगभग 20,600 रुपये) है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट का दाम CNY 1,999 (लगभग 22,900 रुपये) है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2TknghW

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट