नई दिल्ली। क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि आखिर आप एक दिन में स्मार्टफोन कितने घंटे इस्तेमाल करते हैं? अगर नहीं, तो यह खबर आपके लिए है। भारत में स्मार्टफोन यूजर्स दिन में कम से कम 92 मिनट अपने स्मार्टफोन पर वीडियो देखने में और रोजाना लगभग 89 मिनट इंटरनेट ब्राउज करने में बिताते हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं, यह कहना है एरिक्सन कंज्यूमरलैब की नई 'द फ्यूचर ऑफ अर्बन रियलिटी' रिपोर्ट का। रिपोर्ट के अनुसार, औसतन भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स दिन में कम से कम तीन घंटे वीडियो देखने और इंटरनेट ब्राउज करने में बिताते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, एरिक्सन ने यह भी दावा किया कि सर्वे में शामिल 46 फीसद लोगों ने महामारी के दौरान ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया और स्मार्टफोन का उपयोग करने वाले सभी भारतीयों के बीच औसत समय 5 घंटे 24 मिनट रहा। इसके साथ ही बताया गया है कि कोविड-19 महामारी के चलते भारतीय इंटरनेट यूजर्स पहले से प्रतिदिन औसतन 3.4 घंटे ज्यादा ऑनलाइन बिताने लगे हैं। वहीं, छात्रों और वर्किंग लोगों ने पहले से प्रतिदिन दो से तीन घंटे ज्यादा रिमोट स्टीडज और काम को लेकर बिताएं हैं। नई तरह की इंफॉमेंशन कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी-सर्विसेज के यूसेज लेवल में 10 फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि सर्वे में पता चला है कि 91 फीसद लोग एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि मात्र 7 फीसद लोग iOS का उपयोग करते हैं। यूजर्स ने ब्राउजिंग में 19 फीसद और वॉयस कॉल में 10 फीसद समय बिताया है। वहींं, फिल्म और वीडियो पर लोगों ने 25 फीसद का समय बिताया। भारत में 5G के फ्यूचर को देखते हुए, एरिक्सन का कहना है कि पांच में से चार स्मार्टफोन यूजर्स 2021 के दौरान 5G हैंडसेट खरीदने में रुचि रखते हैं। इस रिपोर्ट के अन्य निष्कर्षों में दावा किया गया है कि 36 फीसद भारतीयों का मानना था कि सुरक्षा के लिए लोगों की जानकारी की निगरानी करना ठीक है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3AfG4j4
0 Comments