Twitter की लगी क्लास! नए नियमों को न मानने पर हाई कोर्ट में याचिका दायर, जानें क्या है पूरा माजरा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से नए नियमों का पालने करने के लिए कहा था। इसके लिए इन कंपनियों को तीन महीने का समय भी दिया गया था। लेकिन कई कंपनियों ने अभी तक इन नियमों का अनुपालन नहीं किया है जिनमें भी मौजूद है। सोशल मीडिया के लिए जारी की गई नई गाइडलाइन्स लागू न करने के चलते Twitter के खिलाफ दिल्ली हाई-कोर्ट में याचिका दायर की गई है। बता दें कि यह याचिका अधिवक्ता अमित आचार्य की ओर से दाखिल की गई है। Twitter के खिलाफ याचिका दायर: Twitter के खिलाफ दायर की गई याचिका में मांग की गई है कि Twitter को एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया कंपनी के तौर पर अपने सभी कार्यकारी कर्तव्यों का पालन करना चाहिए और यह बेहद जरूरी भी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि भारत संघ को बिना देर किए आईटी नियम 2021 के नियम 4 को लागू करना चाहिए। इसके तहत निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया जाना चाहिए। याचिका में इसके लिए Twitter India और Twitter Inc. के लिए आवश्यक निर्देश देने की मांग की गई है। Twitter ने नियमों को लेकर जताई थी आपत्ति: Twitter ने गुरुवार को सरकार के नए आईटी नियमों को लेकर आपत्ति जताई थी। कंपनी ने कहा था कि वे भारत सरकार के साथ बातचीत जारी रखेगी। कंपनी का कहना था कि वे भारतीय यूजर्स की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध हैं। हम कोशिश करेंगे कि भारत सरकार के नए नियम का पालन किया जाएगा। लेकिन हम सभी को सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाना बेहद जरूरी है। क्या है सरकार का कहना: Twitter के नियमों को न मानने को लेकर सरकार ने कहा है कि वे इधर-उधर की बातें करना छोड़े और नियमों को लागू करे। किसी भी देश का विशेष अधिकार होता है कि वे कानून और नीतियां बनाए। Twitter केवल एक प्लेटफॉर्म है और भारत के नियमों के बीच में दखल अंदाजी नहीं करनी चाहिए। Twitter भारत के लीगल सिस्टम को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। क्या था और का कहना: तीन महीने की अवधि खत्म होने के बाद Facebook और Google ने इसे लेकर अपना बयान दिया था। Facebook के प्रवक्ता ने कहा था कि आईटी नियमों के अनुसार, कंपनी के ऑपरेशन प्रोसेस को लागू करने के लिए कई तरह से काम किया जा रहा है जिससे एफिशियंसी में सुधार हो सके। वहीं, Google के प्रवक्ता ने कहा था कि कंपनी भारत के लेजिलेटिव प्रोसेस का पूरा सम्मान करती है। यूजर्स की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी सरकार की नियमों को लागू करेगी। कोशिश रहेगी कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट हो। ने ही किया था निर्देशों का पालन: डेडलाइन खत्म होने से पहले केवल Koo ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म था जिसने सरकार के नए दिशानिर्देशों का पालन किया है। Koo ने एक बयान में कहा है, "Koo की प्राइवेसी पॉलिसी, टर्म्स ऑफ यूज और कम्युनिटी गाइडलाइन्स पर लागू नियमों की आवश्यकताओं को दर्शाते हैं। सिर्फ यही नहीं, कंपनी ने एक डिलिजेंस एंड ग्रीवेंस रिड्रेसल मैकेनिज्म को लागू किया है जिसके लिए भारतीय निवासी मुख्य अनुपालन अधिकारी, नोडल अधिकारी और ग्रीवांस ऑफिसर ने सपोर्ट दिया है। जानें क्या है मामला: बता दें कि 25 फरवरी 2021 को आईटी मंत्रालय की तरफ से सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 3 महीने का समय दिया था। कहा गया था कि इन कंपनियों को कंप्लायंस अधिकारी, नोडल अधिकारी आदि को नियुक्त करनी होगी। ये नियुक्ति ऐसी होंगी कि इनका कार्यक्षेत्र भारत में ही होगा। नए नियमों के तहत, अगर कंपनी को किसी कंटेंट के खिलाफ कोई भी शिकायत प्राप्त होती है तो उसे 24 घंटे के अंदर स्वीकार कर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई करनी होगी। वहीं, अगर कंपनी ने इस दौरान कार्रवाई नहीं की तो उसे बताना होगा कि ऐसा क्यों नहीं किया गया है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2RRCI4n

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट