सैमसंग ने अपने दो नए और दमदार टैबलेट Galaxy Tab S7 FE 5G और Galaxy Tab A7 Lite लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने फिलहाल इन्हें यूरोप में लॉन्च किया है और यह अगले महीने से पूरे महाद्वीप में उपलब्ध कराए जाएंगे। कंपनी ने यह खुलासा नहीं किया है कि भारत में डिवाइस कब उपलब्ध कराए जाएंगे। Samsung Galaxy Tab S7 FE 5G की कीमत-स्पेसिफिकेशन
- के 64GB वैरिएंट की कीमत यूरो 650 (लगभग 57,386 रुपये) है। डिवाइस का एक 4G वैरिएंट है जिसकी कीमत 64GB वैरिएंट के लिए Ruble 50,000 (लगभग 49,216 रुपये) और 128GB वैरिएंट के लिए Ruble 55,000 (लगभग 54,138 रुपये) है।
- डिवाइस में 12.4 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2560×1600 पिक्सल है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC से लैस है, जिसे 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
- यह Google के Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की अपनी One UI 3.1 स्किन है। यह सब 45W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 10,090mAh की बैटरी से लैस है।
- डिवाइस बॉक्स में शामिल एक S Pen के साथ आता है, जो बैक पैनल पर दिए मैग्नेटिक पार्ट पर रखने से खुद चार्ज हो जाता है।
- डिवाइस में पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।
- Samsung Galaxy Tab A7 Lite की कीमत W-Fi वेरिएंट के लिए Euro 170 (लगभग 15,014 रुपये) और LTE वेरिएंट के लिए Euro 200 (लगभग 17,663 रुपये) है।
- यह डिवाइस 8.7 इंच के एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1340×800 पिक्सल है। यह MediaTek Helio P22T SoC से लैस है, जिसे 3GB/4GB RAM और 32GB/63GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
- यह Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जो कंपनी की अपनी One UI 3.1 स्किन पर आधारित है। यह सब 15W एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी से लैस है।
- इसमें पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा और फ्रंट में 2-मेगापिक्सल का कैमरा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3c2Tpke
0 Comments