OnePlus ने हाल ही में भारत में अपनी Y1 सीरीज में 40 इंच का स्मार्ट टीवी पेश किया था। अब, कंपनी अपनी U1 स्मार्ट टीवी सीरीज के तहत एक और स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के लिए तैयारी है, जिसे OnePlus TV U1S कहा जा रहा है। इसे 10 जून को लॉन्च किया जाएगा। ऑफिशियल लॉन्च से पहले, हमारे पास कीमत और स्मार्ट टीवी के संभावित स्पेसिफिकेशन की नई जानकारी सामने आ गई है, जिसे देखकर कहा जा रहा है कि इसे हर कोई नहीं खरीद पाएगा, खासतौर से आम आदमी के बजट से बाहर होगी। देखिएं लीक कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल.. लीक के अनुसार इतनी होगी OnePlus TV U1S की कीमत
- टिपस्टर योगेश (MySmartPrice के माध्यम से) के अनुसार, OnePlus TV U1S के मिड-रेंज प्राइस सेगमेंट में आने की उम्मीद है और इसकी कीमत 30,000 से 60,000 रुपये के बीच होगी। टीवी के तीन स्क्रीन साइज में आने की उम्मीद है। इसका 50-इंच मॉडल 36,000 रुपये से कम का हो सकता है, 55-इंच मॉडल 42,999 रुपये से कम का हो सकता है और 65-इंच मॉडल 59,999 रुपये से कम का हो सकता है।
- इसी के साथ, नया वनप्लस टीवी का मुकाबला रेडमी स्मार्ट टीवी से देखने को मिलेगा। हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह ऑफिशियल कीमत नहीं है, इसलिए इस पर पूरी तरह से सही नहीं माना जा सकता।
- OnePlus TV U1S में मीडियाटेक चिप, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की उम्मीद है।
- इसके अलावा, टीवी के 4K स्क्रीन रिजोल्यूशन के साथ HDR 10+, HLG और MEMC सपोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। इसमें 95 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिल सकता है।
- इसके अतिरिक्त, OnePlus TV U1S के DLED (डायरेक्ट एलईडी) पैनल पर आधारित होने की उम्मीद है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट, 300 निट्स की ब्राइटनेस लेवल, 93 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट समेत कई सपोर्ट के साथ आएगा।
- अन्य डिटेल में एंड्रॉइड 10 पर आधारित ऑक्सीजनओएस, 65-इंच वर्जन के लिए फिजिकल वेब कैमरा समर्थन समेत बहुत कुछ शामिल हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3vBJ4n5
0 Comments