लग्जरी कार कंपनी Bugatti ने लॉन्च की 3 स्मार्टवॉच, सिर्फ कुछ ही लोग खरीद पाएंगे, जानिए कीमत

लग्जरी स्पोर्ट्स कार ब्रांड Bugatti ने तीन नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने के लिए घड़ी निर्माता VIITA के साथ साझेदारी की है जो अत्याधुनिक तकनीक को दर्शाएगी। तीन नई बुगाटी स्मार्टवॉच के नाम लक्जरी ऑटोमेकर के कुछ प्रतिष्ठित ब्रांडों के नाम पर हैं, जैसे बुगाटी पुर स्पोर्ट, ले नोयर और डिवो। सभी स्मार्टवॉच बुगाटी सिरेमिक द्वारा प्रीफिक्स की गई हैं। GizmoChina ने शनिवार को बताया कि प्रत्येक मॉडल के लिए पांच साल की वारंटी उपलब्ध है। कहा जा रहा है कि इसकी सप्लाई लिमिटेड होगी। इसलिए खास हैं ये स्मार्टवॉच
  • इन लग्जरी स्मार्टवॉच की खासियत यह है कि हर पल महत्वपूर्ण आंकड़ों की निगरानी के लिए 90 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ और फिटनेस सेंसर हैं के साथ-साथ एक्सीलेरेशन और GPS सपोर्ट के साथ आती हैं।
  • इसका डुअल-पर्पज हार्ट रेट सेंसर, हार्ट रेट और हार्ट रेट वैरिएबिलिटी दोनों को मापता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों बुगाटी स्मार्टवॉच को उच्चतम स्तर की सटीकता, क्लास और कंफर्ट के साथ तैयार किया गया है।
  • इसमें बुगाटी रबर रिस्ट स्ट्रैप और टाइटेनियम स्ट्रैप चुनने का विकल्प मिलेगा। प्रत्येक मॉडल के साथ कई निजीकरण और कस्टमाइजेशन संभव हैं।
  • बुगाटी स्मार्टवॉच में तराशे गए सफायर ग्लास हाउसिंग के भीतर एक हाई-रेज 390 x 390 पिक्सेल एलईडी टचस्क्रीन भी है। बेज़ल स्क्रैच-रेजिस्टेंट सिरेमिक से बना है। इनकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fTliMJ

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट