नई दिल्ली। Launch In India: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आज भारतीय मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Realme X7 Max 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन के लिए ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक डेडिकेटेड पेज भी जारी किया गया है। यहां पर फोन को लेकर कुछ जानकारी भी दी गई है। यह फोन कई दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है जैसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट, FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले और 120Hz अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि भारत में लॉन्च होने वाले Realme X7 Max 5G के बारे में। Realme X7 Max 5G की ऐसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग: Realme आज दोपहर 12.30 बजे इस फोन को लॉन्च किया जाएगा। इसका लॉन्च इवेंट ऑनलाइन आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी आज Realme Smart TV 4K सीरीज भी लॉन्च करेगी। इस फोन और टीवी सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के आधिकारिक फेसबुक पेज और यूट्यूब पेज पर देखी जा सकेगी। Realme X7 Max 5G के फीचर्स: यह 5G स्मार्टफोन है जो मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट पर काम करेगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा। Flipkart की लिस्टिंग से यह पता चला है कि इस फोन का Antutu स्कोर 7,06,000 से ज्यादा बताया जा रहा है। साथ ही यह भी बताया गया है कि Realme ने इस फोन के लिए रेसिंग गेम Asphalt 9 Legends के साथ साझेदारी की है। Realme X7 Max 5G में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 चिपसेट दिया गया है जो 6nm चिप पर आधारित है। इस फोन का वजन 179 ग्राम होगा। इसमें दो 5G सिम कार्ड सपोर्ट दिया जाएगा। इसमें FHD+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गाय है। इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। इसकी ब्राइटनेस 1000nits तक की है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस फोन में 50W SuperDart चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि Realme X7 Max 5G को 16 मिनट में 0 से 100 फीसद तक चार्ज किया जा सकेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fw8xIZ
0 Comments