2000 रुपये से कम में घर ले जाइए 1 टन क्षमता वाला AC, गर्मी में सर्दी का अहसास

नई दिल्ली अगर आप गर्मी से राहत पाने के लिए एयरकंडीशनर खरीदने की सोच रहे हैं और बढ़िया ऑफर्स के इंतजार में हैं तो बढ़िया मौका है। ऐमजॉन इंडिया पर वोल्टास, एलजी, ऐमजॉन बेसिक्स, गोदरेज एसी को बढ़िया डील्स और ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। एसबीआई क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ 10 फीसदी ऑफ पाने का भी मौका है। आज हम आपको बताएंगे 1 टन वाले उन एसी के बारे में जो जिनका दाम 35 हजार रुपये से कम है। Voltas 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC (SAC_123_DZW, White) वोल्टास का यह 1 टन एसी ऐमजॉन से 27,850 रुपये में खरीदा जा सकता है। एसी को एसबीआई क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए लेने पर 1,500 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। वोल्टास के इस एसी को 110 स्क्वायर फीट तक के रूम साइज़ के लिए डिजाइन किया गया है। 3 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल किया गया है। LG 1 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, Convertible 5-in-1 Cooling, HD Filter, 2021 Model, MS-Q12YNZA, White) एलजी का यह एसी 35,390 रुपये में खरीदने के लिए ऐमजॉन पर उपलब्ध है। इस एसी पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी दिया जा रहा है। एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड के साथ शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा। इस एसी में इनवर्टर कंप्रेसर दिया गया है। 5 स्टार रेटिंग के साथ आने वाले इस एसी के कंप्रेसर पर 10 साल की गारंटी मिलती है। इस एसी में ड्यूल इनवर्टर, ओशन ब्लैक फिन, कनवर्टेबल 4-इन-1, मैजिक डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। AmazonBasics 1 Ton 3 Star Non-Inverter Split AC (2020, White) ऐमजॉन ब्रैंड के इस एसी को 22,999 रुपये में ऐमजॉन इंडिया से खरीदा जा सकता है। इस एसी पर नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। एसी को 1,917 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 12 महीने के लिए खरीदने का मौका है। इसके अलावा एसबीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए एसी लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) मिलेगा। 1 टन क्षमता वाले इस नॉन-इवर्टर एसी को 110 स्क्वायर फीट तक वाले रूम में कूलिंग के इरादे से बनाया गया है। 3 स्टार रेटिंग वाले इस एसी में कॉपर कन्डेन्सर का इस्तेमाल हुआ है। Godrej 1 Ton 5 Star Inverter Split AC (Copper, Anti Bacterial Filter, 2020 Model, GIC 12HTC5-WTA Split 5S, White) गोदरेज का यह एसी 33,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 1 टन क्षमता वाले इस एसी को 6 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लिया जा सकता है। एसी को एसबीआई बैंक डेबिट कार्ड के साथ 10 प्रतिशत छूट पर लिया जा सकता है। इस स्पिलिट एसी में इनवर्टर कंप्रेसर है जो हीट लोड के हिसाब से पावर अडजस्ट कर लेता है। 5 स्टार रेटिंग वाले इस एसी पर कंपनी 1 साल प्रॉडक्ट, 1 साल कन्डेन्सर और 10 साल कंप्रेसर वारंटी ऑफर कर रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wDp4QY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट