नया स्मार्टफोन खरीदना का प्लान कर रहे हैं तो ज्यादा इंतजार करने महंगा पड़ सकता है। वैसे तो स्मार्टफोन्स की दुनिया में रोजाना नए-नए मॉडल लॉन्च हो रहे हैं। वर्क फ्रोम होम और ऑनलाइन स्टडी की वजह से स्मार्टफोन्स की डिमांड में भी तेजी आई हैं। लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि इस साल फोन महंगे हो सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.... दरअसल, Canalys के एनालिस्ट वरुण कन्नन ने बताया कि 2021 में स्मार्टफोन का Average Selling Price बढ़ जाएगा। वजह यह है कि स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले कंपोनेंट्स की सप्लाई घट रही है। साथ ही रुपया भी कमजोर हो रहा है। इसी वजह से स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी फोन की कीमतें बढ़ा सकती हैं। सबसे ज्यादा असर किस पर पड़ेगाउन्होंने आगे यह भी बताया कि 2021 में स्मार्टफोन की कीमतों के बढ़ने का सबसे ज्यादा असर 15,000 रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों पर पड़ेगा। बता दें कि पिछले साल भारत में लॉन्च हुए 81% स्मार्टफोन की कीमत 15,000 रुपये से कम थी। 2021 की पहला तिमाही में बढ़िया रिस्पॉन्स मिला
- भारतीय स्मार्टफोन बाजार को इस साल की पहली तिमाही में काफी अच्छा रिस्पांस मिला। वजह यह है कि इस समय भारत कोविड-19 महामारी के प्रभावों से उबरता हुआ दिख रहा था। बता दें कि पहली तिमाही में मोबाइल के बाजार में 11% की वृद्धि हुई।
- लेकिन मार्केट रिसर्च फर्म Canalys ने अनुमान लगाया है कि इस साल की दूसरी तिमाही पहली तिमाही से विपरीत रहने वाली है क्योंकि COVID-19 संक्रमण की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा दिया है और इस वजह से लोग फोन पर ज्यादा पैसे खर्च करने से बचेंगे।
- यूं तो महामारी की वजह से स्मार्टफोन की मांग में भी इजाफा हुआ है क्योंकि बच्चों की पढ़ाई से लेकर ऑफिस के कम तक सब घर से चल रहे हैं। ऐसे कम कीमत वाले फोन ज्यादा महंगे हो सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2S5ldNF
0 Comments