चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने कुछ ही समय पहले हैंडसेट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर, 8 जीबी तक की रैम, 33W फास्ट चार्जिंग, 120Hz रिफ्रेश रेट और क्वाड रियर कैमरा जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन के लॉन्च होने के कुछ ही बाद अब कंपनी ने अपने की कीमत को कम कर दिया गया है। ऐसे में अगर आप Poco X3 को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। इस फोन की कीमत को 2,000 रुपये कम किया गया है। Poco X3 की बात करें तो यह फोन 6000 एमएएच की दमदार बैटरी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 6 जीबी तक की रैम और 120Hz रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ आता है। तो आइए जानते हैं Poxo X3 को अब कितने में खरीदा जा सकेगा। Poco X3 की नई कीमत: Poco X3 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस वेरिएंट के अलावा फोन के दो अन्य वेरिएंट भी हैं जो 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं। इसके बाकी के वेरिएंट्स की कीमत में फिलहाल कोई कटौती नहीं दी गई है। कंपनी ने अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। इस फोन को शैडो ग्रे और कॉबैल्ट ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा। इसे ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध कराया गया है। नई कीमत के साथ फोन को Flipkart से खरीदा जा सकेगा। Flipkart पर इसके साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसके साथ 14,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिलने पर यूजर्स यह फोन मात्र 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही Flipkart Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक भी दिया जा रहा है। फोन को नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है। Poco X3 के फीचर्स: यह फोन 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2400x1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। यह फोन 2.3 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर से लैस है। इसमें कायरो 470 सीपीयू और एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है। यह लिक्विडकूल तकनीक के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉइड 10 पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ आता है। वहीं, 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। दूसरा 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। चौथा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। फोन में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह फोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3wjsh9e
0 Comments