Flipkart Tv Days: छोटी से लेकर बड़ी स्क्रीन तक के सभी टीवी मॉडल्स फ्लिपकार्ट टीवी डेज सेल के दौरान बंपर डिस्काउंट के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। बता दें कि 4 अप्रैल से शुरू हुई सेल 8 अप्रैल तक लाइव रहेगी। आप 32 इंच का टीवी खरीदना चाहते हो या फिर 65 इंच तक की बड़ी स्क्रीन वाला सभी पर बंपर छूट मिल रही है। सेल में सबसे ज्यादा डिस्काउंट के साथ मिल रहे कुछ टीवी मॉडल्स के बारे में हम आज आप लोगों को जानकारी देने वाले हैं। एक्सट्रा बचत अगर करना चाहते हैं तो बता दें कि सेल के लिए ICICI Bank के साथ हाथ मिलाया गया है, इसका मतलब खरीदारी पर यदि आईसीआईसीआई बैंक कार्ड या ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए भुगतान करते हैं तो 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। 32 inch OnePlus Y Series Smart (32HA0A00)इस टीवी मॉडल की खासियतों की बात करें तो यह गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल, 20 वॉट का साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के अलावा Netflix, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। टीवी डॉल्बी ऑडियो और ब्राइटनेस 230 निट्स है। 1 साल कॉन्प्रिहेंसिव वारंटी और पैनल पर 1 साल की अतिरिक्त वारंटी दी जाती है। 25 प्रतिशत की छूट के बाद इस प्रोडक्ट को 14,999 रुपये (एमआरपी 19,999 रुपये) में बेचा जाएगा। 50 inch Vu Premium Ultra HD 4K LED TV (50PM)ये टीवी मॉडल 30 वॉट साउंड आउटपुट , 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, अल्ट्रा एचडी 4K 3840 x 2160 पिक्सल, गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट के अलावा प्रीमियम डिस्प्ले, डॉल्बी ऑडियो, बैजेल्स-लेस डिजाइन, डॉल्बी विजन, एचडीआर 10 सपोर्ट मिलेगा। इस टीवी मॉडल पर 38 प्रतिशत की छूट मिल रही है, डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को 36,999 रुपये (एमआरपी 60,000 रुपये) में बेचा जा रहा है। 42 inch Coocaa Full HD LED Smart Android TV (42S6G)टीवी मॉडल नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिजनी प्लस हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है। बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, फुल एचडी रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल, 16 वॉट का साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस टीवी मॉडल पर सबसे ज्यादा 63 प्रतिशत की छूट दी जा रही है, डिस्काउंट के बाद इस मॉडल को 17,999 रुपये (एमआरपी 48,990 रुपये) में बेचा जा रहा है। 55 inch iFFALCON by TCL Ultra HD (4K) LED TV (55K71)आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये टीवी मॉडल 30 वॉट साउंड आउटपुट, 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, Netflix के अलावा Disney+Hotstar और Youtube ऐप्स सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसका रिजॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल, 4K एचडीआर, माइक्रो डिमिंग टेक्नोलॉजी, डॉल्बी ऑडियो, वॉइस कंट्रोल आदि कई फीचर्स मिलते हैं। इस टीवी मॉडल को 64 प्रतिशत की छूट के बाद 37,999 रुपये (एमआरपी 1,06,990 रुपये) में खरीदा जा सकता है। 65 inch MOTOROLA ZX Ultra HD (4K) Smart TV (65SAUHDM)इस मोटोरोला ब्रांड के टीवी मॉडल में ग्राहकों को बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट, 3840 x 2160 पिक्सल, 30 वॉट साउंड आउटपुट, एचडीआर 10, डॉल्बी विजन सपोर्ट करता है। बता दें कि ये टीवी मॉडल वायरलेस गेमपैड के साथ ऑफर किया जा रहा है। बड़ी स्क्रीन वाले इस टीवी मॉडल को 52 प्रतिशत की छूट के बाद 54,999 रुपये (एमआरपी 1,15,399 रुपये) में खरीद सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3umGgZW
0 Comments