अब Amazon से खरीद सकेंगे iFFALCON के Smart TV, एडवांस्ड इतना की अन्य स्मार्ट डिवाइस भी कंट्रोल करेगा

नई दिल्ली। दुनिया की जानी-मानी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी की सहायक कंपनी ने अपने नए स्मार्ट टीवी K71 4K UHD Android TV और H71 4K QLED Android TV की ई-कॉमर्स साइट पर बिक्री घोषणा की है। इस दौरान इन दोनों एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी को इस नए प्लेटफॉर्म पर आकर्षक कीमतों पर खरीदा जा सकता है। इसके जरिए कंपनी देश में अपने प्रोडक्ट्स का ऑनलाइन विस्तार करना चाहती है, जो कि अब 4K UHD K71 और QLED H71 के साथ शुरू हो गया है। यहां हम आपको इन दोनों टीवी के फीचर्स और स्पेशिफिकेशन से लेकर कीमत आदि की जानकारी दे रहे हैं।
  • K71 4K UHD Android TV में Dolby विजन, 4K अपस्केलिंग और ट्रूली इमर्शिव टीवी व्यूइंग के लिए डायनामिक कलर इंहेंसमेंट जैसे स्टनिंग डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं।
  • साउंड सिस्टम की बात की जाए तो इसमें Dolby Audio दिया गया है जो कि लिविंग रूम में उपभोक्ताओं के मनोरंजन के लिए हाई क्वालिटी सराउंड एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
  • अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस टीवी में हैंड्स फ्री वॉइस कंट्रोल दिया गया है जिससे यूजर अपनी पसंद के शो या फिल्में चला सकते हैं या फिर नॉर्मल वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा एक स्मार्ट इंटरकनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है, जिससे अन्य स्मार्ट होम अप्लायंसेस को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और कंट्रोल कर सकते हैं।
  • यह टीवी 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध होगी। कीमत की बात की जाए तो 43 इंच मॉडल की कीमत 26,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 36,999 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 52,999 रुपये होगी।
  • H71 4K QLED Android TV में Dolby विजन, 4K अपस्केलिंग और ट्रूली इमर्शिव टीवी व्यूइंग के लिए डायनामिक कलर इंहेंसमेंट जैसे स्टनिंग डिस्प्ले फीचर्स दिए गए हैं।
  • साउंड सिस्टम की बात की जाए तो इसमें Dolby Audio दिया गया है जो कि लिविंग रूम में उपभोक्ताओं के मनोरंजन के लिए हाई क्वालिटी सराउंड एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है।
  • इसके अलावा इस टीवी शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए HDR 10+, क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी और IPQ इंजन टेक्नोलॉजी दी गई है। वहीं बेहतरीन साउंड के लिए Dolby Atmos और DTS-HD साउंट टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इस टीवी में हैंड्स फ्री वॉइस कंट्रोल दिया गया है जिससे यूजर अपनी पसंद के शो या फिल्में चला सकते हैं। या फिर नॉर्मल वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके गूगल प्ले स्टोर से ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके अलावा एक स्मार्ट इंटरकनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है, जिससे अन्य स्मार्ट होम अप्लायंसेस को टीवी से कनेक्ट कर सकते हैं और कंट्रोल कर सकते हैं।
  • यह टीवी 55 इंच और 65 इंच में उपलब्ध होगी। कीमत की बात की जाए तो 55 इंच मॉडल की कीमत 49,999 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 83,999 रुपये होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3t8NDTN

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट