5000mAh बैटरी और AI ड्यूल कैमरा से लैस Redmi 9 पर मिल रहा 414 रुपये EMI का ऑफर, पढ़ें डिटेल्स

नई दिल्ली। क्या आप एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो कम बजट में आता है? अगर हां तो आज हम आपके लिए एक शानदार ऑफर की जानकारी लाए हैं। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने लॉन्च किया था। यह फोन कम कीमत में कई खास फीचर्स के साथ आता है। यह 5000 एमएएच बैटरी, 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज आदि जैसे फीचर्स के साथ आता है। इसकी कीमत भी 10,000 रुपये से कम है। अगर किसी व्यक्ति का बजट कम है और वो किफायती कीमत में एक अच्छा फोन खरीदने के बारे में विचार कर रहा है तो उसके लिए यह एक परफेक्ट विकल्प बन सकता है। Redmi 9 को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से कई ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकेगा। तो आइए जानते हैं इस फोन के साथ क्या-क्या ऑफर दिए जा रहे हैं। Redmi 9 पर मिल रहे ये ऑफर्स: यह फोन दो वेरिएंट में आता है। पहला वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी MRP 10,999 रुपये है। इसे 2,200 रुपये के डिस्काउंट के साथ 8,799 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसकी MRP 10,999 रुपये है। इसे 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट के साथ 8,350 रुपये और हाई-एंड वेरिएंट के साथ 9,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। अगर आप 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ले रहे हैं और आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू अपने पुराने फोन पर मिल जाती है तो यह फोन आपको मात्र 449 रुपये में मिल सकता है। इसी तरह, अगर आप 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट ले रहे हैं और आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू अपने पुराने फोन पर मिल जाती है तो यह फोन आपको मात्र 749 रुपये में मिल सकता है। फोन को नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकेगा। इसे 414 रुपये स्टैंडर्ड EMI के साथ भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा Yes बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI के जरिए पेमेंट करने पर 7.5 फीसद का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा जो कि अधिकतम 1,250 रुपये है। इसे कार्बन ब्लैक, स्काई ब्लू और स्पोर्टी ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi 9 के फीचर्स: इसमें 6.53 इंच का HD+ DOT Drop डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720x1600 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह सनलाइट मोड को सपोर्ट करता है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। फोन में दो वेरिएंट दिए गए हैं। फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट समेत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में AI आधारित ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। यह कैमरा AI पोट्रेट मोड, फेस रिकग्निशन, AI ब्यूटीफाई 5.0 जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इसका अपर्चर f/2.2 है। यह भी AI पोट्रेट मोड, फेस रिकग्निशन, AI ब्यूटीफाई 5.0 जैसे फीचर्स के साथ आता है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 10W चार्ज को सपोर्ट करती है। यह फोन AI फेस अनलॉक को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G/3G/2G, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई डायरेक्ट, एफएम रेडियो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3eDQSxn

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट