नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपनी V सीरीज के तहत एक नया हैंडसेट लॉन्च किया है जिसका नाम है। यह Vivo V20 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। Vivo V21 5G पहले के मुकाबले काफी स्लीक और हैंडी है। Vivo V21 5G की खासियतों की बात करें तो इसे देश का सबसे स्लिम फोन बताया जा रहा है। यह फोन 7.29mm (डेप्थ) का है। इसकी लंबाई 159.68mm और चौड़ाई 73.90mm है। इस फोन की एक और खासियत है कि यह फोन 44 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा फीचर के साथ आता है जो यूजर्स को बेहद पसंद आएगा। तो आइए जानते हैं Vivo V21 5G की कीमत और फीचर्स की डिटेल्स। Vivo V21 5G के फीचर्स: इसमें 6.44 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2404×1080 है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन MTK Dimensity 800U चिपसेट से लैस है। इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है। साथ ही इसकी रैम को हाई-परफॉर्मेंस रिक्वायरमेंट्स के अनुसार 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज की बात करें तो यह फोन 128 जीबी और 256 जीबी के दो वेरिएंट में आता है। यह फोन Funtouch OS 11.1 पर आधारित एंड्रॉइड 11 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। यह OIS फीचर के साथ आता है। इसका दूसरा 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। OIS के अलावा फोन में 4K वीडियो, ऑटोफोकस, अल्ट्रा-वाइड नाइट मोड, आर्ट पोट्रेट वीडियो समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है जो ड्यूल स्क्रीन लाइट्स के साथ आता है। इस कैमरा में EIS के साथ-साथ OIS भी दिया गया है। Vivo का दावा है कि यह Vivo V21 5G देश का एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें रियर और फ्रंट दोनों कैमरा सेटअप पर OIS है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। इसमें एसेलोमीटर, एमबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सीमिटी सेंसर, ई-कंपस, फिंगरप्रिंट सेंसर समेत गायरोस्कोप भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट, ब्लूटूथ 5.1, यूएसबी टाइप-सी, 2.4GHz वाई-फाई, GPS, OTG, NFC समेत कई अन्य फीचर्स मौजूद हैं। Vivo V21 5G की कीमत और उपलब्धता: Vivo V21 5G को डस्क ब्लू, सनसेट डैजल और आर्कटिक व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,990 रुपये है। वहीं, इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 32,990 रुपये है। इस फोन की प्री-बुकिंग्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू हो चुकी हैं। इस फोन की पहली सेल 6 मई को आयोजित की जाएगी। लॉन्च ऑफर्स के तहत Vivo V21 5G खरीदने वाले ग्राहकों को HDFC बैंक के क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 2,500 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, एक्सचेंज पर 3,000 रुपये का ऑफ, नो कॉस्ट ईएमआई और डिस्काउंटेड V-Shield प्रोटेक्शन प्लान भी दिया जा रहा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3aNg1oh
0 Comments