नई दिल्ली स्मार्टफोन पिछले महीने भारत में लॉन्च हुआ था। अब बड़ी बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन प्लैटफॉर्म पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इससे पहले यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑफिशल स्टोर पर खरीदा जा सकता था। 91Mobiles की एक रिपोर्ट में रिटेल सूत्रों के हवाले से जानकारी दी गई है कि सैमसंग गैलेक्सी F62 अब ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी लिया जा सकता है। Galaxy F62: भारत में कीमत सैमसंग गैलेक्सी F62 के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 25,999 रुपये है। फोन सैमसंग की वेबसाइट, रिलायंस डिजिटल, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के साथ फोन पर 2,500 रुपये इंस्टेंट कैशबैक भी ऑफर कर रही है। खरीदने वाले ग्राहकों को 10 हजार रुपये के जियो बेनिफिट भी मिलेंगे। इनमें रिचार्ज डिस्काउंट कूपन पर 3 हजार रुपये कैशबैक और 7 हजार रुपये के रिलायंस पार्टनर कूपन शामिल हैं। Samsung Galaxy F62: स्पेसिफिकेशन्स सैमसंग गैलेक्सी एफ62 में 6.7 इंच फुल एचडी+ एमोलेड प्लस डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। सेल्फी के लिए बीच में पंच-होल डिस्प्ले है। हैंडसेट में एक्सीनॉस 9825 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली G76 GPU मौजूद है। रैम के लिए 8GB तक और स्टोरेज के लिए 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड OneUI 3.1 कस्टम स्किन के साथ आता है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 7000mAh बैटरी दी गई है जो 25वाट फास्ट-चार्जिंग सपॉर्ट करती है। बात करें कैमरे की तो गैलेक्सी एफ62 में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX682 प्राइमरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल, 5 मेगापिक्सल डेप्थ और 5 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। फोन में किनारे पर सिक्यॉरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद हैं। फोन डॉल्बी एटमस और सैमसंग पे सपॉर्ट करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/30f0VSM
0 Comments