Reliance Jio: सस्ते फोन के बाद अब सस्ता लैपटॉप, ग्राहकों की होगी चांदी

आज से कुछ वर्ष पहले जब ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखा था तब शायद ही कोई कंपनी जानती थी कि Jio सभी टेलिकॉम कंपनियों को पीछे छोड़ देगी। टेलिकॉम क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद कंपनी ने ब्रॉडबैंड सेक्टर में कदम रखा। यहां पर भी यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित करने में कंपनी पूरी तरह से कामयाब रही। अब कंपनी एक और ऐसे प्रोडक्ट पर काम कर रही है जो यूजर्स के लिए किफायती के साथ-साथ एक परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। टेलिकॉम कंपनी Jio एक कम कीमत वाले लैपटॉप पर काम कर रही है जो के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन इसका नाम JioBook बताया जा रहा है। तो आइए जानते हैं JioBook की संभावित डिटेल्स। Reliance Jio जल्दी ही कम कीमत वाला लैपटॉप लॉन्च कर सकती है। XDA की रिपोर्ट के मुताबिक, इस लैपटॉप का नाम JioBook हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह लैपटॉप एंड्रॉइड ओएस- JioOS पर काम करेगा। साथ ही JioBook को 4G LTE कनेक्टिविटी के साथ पेश किए जाने की संभावना है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी वर्ष 2018 से इस लैपटॉप पर काम कर रही है। इसके लगभग 3 वर्ष बाद अब कंपनी JioBook को लेकर आ सकती है। हालांकि, इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, पिछले वर्ष सितंबर महीने से कंपनी ने अपने किफायती लैपटॉप पर काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए कंपनी ने चीन आधारित ब्लूबैंक कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ साझेदारी की है। यही कंपनी Jio के लिए लैपटॉप डेवलप करेगी। इस लैपटॉप को बनाने का काम वर्ष 2021 की पहली छमाही में शुरू किया जाएगा। वहीं, यह प्रोडक्ट PVT यानी प्रोडक्ट वैलिडेशन टेस्ट (प्रोडक्ट डेवलपमेंट साइकल की स्टेज) के लिए इस वर्ष के अप्रैल महीने से उपलब्ध कराया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डिवाइस के फर्मवेयर की समीक्षा की गई है जिससे लगता है कि कंपनी एंड्रॉइड पर JioOS के रूप में इस लैपटॉप का ओएस पेश करेगी। मौजूद समय में Jio का प्रोटोटाइप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665, 11 चिपसेट का इस्तेमाल कर रहा है। बता दें कि, इस चिपसेट की घोषणा वर्ष 2019 में की गई थी। सेल्यूलर कनेक्टिविटी देने के लिए इसमें बिल्ट-इन 4G LTE मॉडम-स्नैपड्रैगन एक्स 12 दिया जा सकता है। JioBook के संभावित फीचर्स: रिपोर्ट्स के अनुसार, JioBook में जो डिस्प्ले दिया गया होगा उसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1366x768 हो सकता है। ज्यादातर लैपटॉप्स में यही पिक्सल दिए होते हैं। इसमें 2 जीबी की LPDDR4X रैम दी जाने की संभावना है। साथ ही 32 जीबी की EMMC स्टोरेज भी दी जा सकती है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4 जीबी LPDDR4X रैम और 64 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज भी दी जाने की संभावना है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपनी इस लैपटॉप के लिए कंपोनेंट्स अलग-अलग वेंडर्स से मंगवाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung से DRAM और NAND चिप और क्वालकॉम, स्नैपड्रैगन 665 के लिए मंगवाया जाएगा। कंपनी का यह किफायती लैपटॉप 2.4 गीगाहर्ट्ज और 5 गीगाहर्ट्स फ्रिक्वेंसी पर वाई-फाई को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ, थ्री-एक्सिस एसेलोमीटर और क्वालकॉम ऑडियो चिप भी दी जा सकती है। इसमें एक मिनी एचडीएमआई कनेक्टर भी दिया जा सकता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3v27tlI

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट