नई दिल्ली सीरीज को जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब पुष्टि हो गई है कि आने वाले नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का खुलासा 8 मार्च को करेगी। बता दें कि को 23 मार्च को एक इवेंट में लॉन्च किए जाने की खबरें हैं। फिलहाल ऐमजॉन इंडिया पर बनी माइक्रोसाइट से यह पता चला है कि वनप्लस ने कैमरे के लिए Hasselblad के साथ पार्टनरशिप की है। ऐमजॉन पर बनी माइक्रोसाइट से डिवाइस के बारे में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। यहां बताया गया है कि हैसलब्लैड के कैमरे से 1969 में चांद पर इंसान के पहले कदम की मशहूर फोटो ली गई थी। इससे कन्फर्म होता है कि वनप्लस ने आने वाली वनप्लस 9 सीरीज के लिए हैसलब्लैड के साथ साझेदारी की है। हालांकि अभी वनप्लस 9 में दिए जाने वाले कैमरे के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। में रियर पर क्वाड-कैमरा सेटअप दिए जाने की खबरें हैं। डिवाइस में दो बड़े और दो छोटे सेंसर दिए गए हैं जो मैक्रो और डेप्थ सेंसर हो सकते हैं। ये दो बड़े लेंस को लेकर खबरें हैं कि ये 48 मेगापिक्सल प्राइमरी और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर हैं। एलईडी फ्लैश भी रियर कैमरा मॉड्यूल में ही मौजूद है। डिवआस के 0.6x अल्ट्रावाइड और 3.3x ज़ूम सपॉर्ट के साथ आने का खुलासा भी हुआ है। वनप्लस द्वारा आने वाली 9 सीरीज के तहत तीन नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की खबरें हैं। इस सीरीज में वनप्लस 9, वनप्लस 9 प्रो और वनप्लस 9 SE स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाने की खबरें हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2O7ZiUx
0 Comments