Moto G10 Power और Moto G30 स्मार्टफोन 9 मार्च को होंगे लॉन्च, फ्लिपकार्ट पर सेल

नई दिल्ली मोटोरोला के दो धांसू बजट स्मार्टफोन- Moto G10 Power और Moto G30 की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। फ्लिपकार्ट ने कन्फर्म कर दिया है कि इन दोनों स्मार्टफोन को भारत में 9 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को बजट सेगमेंट में पेश करेगी। माना जा रहा था कि कंपनी मोटो G30 के साथ मोटो G10 को लॉन्च करेगी, लेकिन फ्लिपकार्ट पर माइक्रोसाइट के लाइव होने के बाद यह तय है कि भारत में G10 की बजाय मोटो G10 पावर की एंट्री होने वाली है। मोटो G30 के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का TFT-LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 4जीबी और 6जीबी रैम ऑप्शन वाले इस फोन में 128जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट दिया गया है। फटॉग्रफी के लिए फोन में चार रियर कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो विजन कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। मोटो G10 पावर के स्पेसिफिकेशन फ्लिपकार्ट की माइक्रोसाइट पर यह फोन लिस्ट हो चुका है, लेकिन कंपनी ने इसके फीचर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। इस फोन को कंपनी #PowerfulAllRounder बता रही है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ दिन पहले लॉन्च हुए मोटो G10 वाले फीचर और स्पेसिफिकेशन्स दिए जा सकते हैं। फोन में 720x1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का TFT-LCD डिस्प्ले दिया गया है। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है। फोन के रियर में चार कैमरे लगे हैं, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में 10 वॉट के चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ro1C87

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट