Haier ने लॉन्च किया नया AC, गर्मी हो या सर्दी दोनों में देगा आराम

दुनिया की जानी-मानी होम अप्लायंसेज और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी Haier ने नया ऑल सीजन हॉट और कॉल्ड एयर कंडीशनर (Air Conditioner) लॉन्च किया है। यह एसी सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों के आराम को एक अलग ही लेवल पर ले जाएगा। यह एक 3 स्टार एसी है जो कि गर्म और ठंडी दोनों प्रकार के मौसम में राहत प्रदान करता है। इस एसी की कैपेसिटी 1.5-टन है। यह एसी ट्रिपल इन्वर्टर प्लस टेक्नोलॉजी से लैस होकर आता है जो कि टेंप्रेचर को सेल्फ एडजेस्ट करता है। पावर सेविंग की बात करें तो यह 65 फीसद तक एनर्जी सेव करता है। हायर का यह ट्रिपल इन्वर्टर प्लस एसी कंवेंशनल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के मुकाबले में तेजी से इच्छुक टेंप्रेचर तक पहुंचता है। आइडल वॉल्टेज कंट्रोल के साथ 140V से 264V के बीच स्टेबल ऑपरेशन के लिए DC वोल्टेज को एडजेस्ट करता है। जिन क्षेत्रों में यूजर्स बिजली के उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं, वहां पर भी इस एसी से ठंडी हवा प्राप्त की जा सकती है। इस टेक्नोलॉजी के जरिए एसी पर स्मार्ट कंट्रोल मिलता है और इसके साथ ही ग्राहकों को ज्यादा आराम, भरोसा और हाई एफिशिएंट परफॉर्मेंस मिलता है। Haier की सेल्फ क्लीन टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स एक बटन दबाकर बिलकुल घर के अंदर गीली सफाई कर सकते हैं। जब भी यूजर सेल्फ क्लीन फीचर को एक्टिवेट करते हैं तो AC के एवापोरेटर पर एक फ्रॉस्ट बनता है जो कि कॉयल पर मौजूद सारी धूल को हटा देता है। फिर कुछ देर बाद फ्रॉस्ट पिघल जाती है और सारी गंदगी पानी के रूप में ड्रेन पाइप से बाहर निकल जाती है। इसके जरिए यूजर्स को एक असली इनडोर वेट वाश की सुविधा मिलती है। जिसके बाद यूजर्स साफ और स्वच्छ हवा का आनंद ले पाते हैं। Haier के नए होम अप्लायंसेज में नई टेक्नोलॉजी दी गई है जो कि अधिक से अधिक तापमान में भी तेजी से कूलिंग प्रदान कर पाएंगे। स्पेशल डिजाइन और बेहतर कॉनफॉर्मल कोटिंग AC के कॉम्बोनेंट को कई खराब चीजों सो प्रोटेक्ट करती है जो कि इसकी लाइफ को कम करते हैं। इसके साथ ही यह टेक्नोलॉजी यूजर्स को 60°C तक के हाई टेंप्रेचर में भी कूल रखने में मददगार साबित होती है। नया क्लीनकूल AC माइक्रो डस्ट फिल्टर से लैस होकर एयर में से धूल और बैक्टीरिया को हटाता है और हवा से फैलने वाले वायरस को खत्म करता है। यानी कि इस एसी के इस्तेमाल से यूजर्स का बीमार पड़ने का खतरा भी कम हो जाता है। वहीं इस एसी में में बेस्ट इन क्लास मोटर, ऑप्टिमाइज्ड फैन और एयर डक्ट दिया गया है, जिसकी मदद से 15 मीटर तक एयर ब्लो मिलता है। इस यूनिक फीचर के जरिए रूम के कोने-कोने में ठंडी हवा पहुंचती है और तेजी से कमरा ठंडा हो जाता है। हायर का यह नया CleanCool AC सुपर एंटी-कॉरिसन प्रोटेक्शन से लैस हैं जो कि AC को रस्ट फ्री बनाता है। हॉट एंड कूल ऑल सीजन एसी में एक ब्लूफिन का इस्तेमाल किया गया है जो कि ब्लू-कोटेड कंडेनसर है। यह एसी पर नमक, एसिड और पानी की छीटें को जमा होने से रोकता है। हायर ने अपने इस AC को प्लास्टिक ग्रिल के साथ जंग रोधी बनाया है। कीमत और उपलब्धता: कीमत की बात की जाए तो - HSU18CH-TFW3B (INV) की भारतीय बाजार में कीमत 66,000 रुपये है। वहीं ये 3 स्टार एसी पूरे भारत में उपलब्ध होगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3qnod3s

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट