Flipkart Smartphone Carnival: नया मोबाइल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं लेकिन सेल का कर रहे हैं इंतजार तो आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आज 7 मार्च की मध्यरात्रि यानी 8 मार्च से ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन कार्निवल सेल का आगाज होने वाला है। पांच दिनों तक चलने वाली 12 मार्च तक लाइव रहेगी और इस दौरान वैसे तो ग्राहकों को कई स्मार्टफोन्स डिस्काउंट के साथ मिलेंगे लेकिन हम आज आपको सेल में छूट के साथ मिलने वाले के बारे में जानकारी देंगे। ऐसे कीजिए एक्सट्रा बचतSmartphone Carnival Sale में खरीदारी करते वक्त यदि ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए भुगतान करते हैं तो 1,250 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे। 64 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट से लैस इस दमदार स्मार्टफोन को 14,499 रुपये में बेचा जाएगा लेकिन इस कीमत में प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर मिलने वाली 500 रुपये की छूट शामिल है। बता दें कि पोको एक्स3 स्मार्टफोन का शुरुआती 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट अभी 16,999 रुपये में मिल रहा है, यानी सेल में हजारों की छूट इस फोन के साथ आपको मिल जाएगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है तो वहीं सेल्फी लवर्स के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलेगा। फोन में जान फूंकने के लिए 6000 एमएएच की बैटरी मिलेगी। 13 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000 एमएएच बैटरी के साथ आने वाले इस Budget Smartphone को सेल के दौरान 7 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा। पोको सी3 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को अभी 7,499 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन सेल में इस फोन को 6,999 रुपये में खरीद सकेंगे। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 48 मेगापिक्सल क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस इस मिड-रेंज स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को सेल के दौरान 11,999 रुपये में बेचा जाएगा, बता दें कि अभी यह स्मार्टफोन 12,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसका मतलब सेल में पूरे 1000 रुपये की बचत आपको इस स्मार्टफोन पर होगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट, 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3uV85JY
0 Comments